-->

Breaking News

लालू का तंज, मोदीजी वादे पूरे किए होते तो नहीं बनना पड़ता प्रचारमंत्री

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धुआंधार चुनावी सभाओं पर तंज कसते हुए कहा है कि यदि उन्होंने (नरेन्द्र मोदी) वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान जनता से किया एक भी वादा पूरा कर दिया होता तो आज उन्हें प्रधानमंत्री की जगह प्रचारमंत्री नहीं बनना पड़ता।

 यादव ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ 2014 के आसमानी वादे पूरे कर देते तो गली-गली नुक्कड़ सभाओं में गाली नहीं देनी पड़ती और प्रधानमंत्री की जगह ‘प्रचारमंत्री’ नहीं बनना पड़ता। इनकी राजनीति ही जुमलों, सफेद झूठ और पाखंड पर आधारित है, ऐसे इनके लाखों अनगिनत जुमले हैं। ’’

 महागठबंधन में यादव के सहयोगी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी ट्विटर के जरिए प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए कहा, ‘‘ मोदीजी के वादों पर भरोसे की हमने कीमत चुकाई है इसीलिए कहता हॅूं ,अच्छे दिन छोडि़ए हमें हमारे पुराने दिन ही लौटा दीजिए।’’

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com