-->

Breaking News

मांझी को मुख्यमंत्री बनाने के बारे में कोई संकेत नहीं दिया गया: शाह

नई दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा कि पार्टी ने अपने सहयोगी एवं महादलित नेता जीतन राम मांझी को ऐसा कोई संकेत नहीं दिया है कि यदि बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा नीत राजग जीतता है तो वह इसकी ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।

एक समाचार चैनल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार शाह ने चैनल के कार्यक्रम में कहा, ‘मांझी को अपनी पार्टी की ओर से बोलने का अधिकार है। जहां तक भाजपा का सवाल है, तो हमने न तो ऐसा कोई संकेत दिया है और न ही किसी नाम पर फैसला किया है।’

वह पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेकुलर) के प्रमुख मांझी के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे जिन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्वजनिक रूप से उनके संभावित मुख्यमंत्री होने का संकेत दिया था ।

इस सवाल के जवाब में कि भाजपा का प्रचार अभियान बिना दूल्हे की बारात प्रतीत होता है, शाह ने इस तरह की धारणा को खारिज किया और कहा कि कई मौकों पर भाजपा ने टीम वर्क के आधार पर चुनाव लड़ा है और बाद में अपना नेता चुना जिसके अच्छे परिणाम रहे।

उन्होंने महाराष्ट्र और झारखंड का उदाहरण दिया जहां किसी को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश नहीं किया गया था, लेकिन पार्टी की सरकार बनी और मुख्यमंत्री अच्छा काम कर रहे हैं। शाह ने कहा, ‘बिहार में हमारे पास काफी अच्छे और अनुभवी नेता हैं जो राज्य को अच्छी सरकार दे सकते हैं।’

विज्ञप्ति में कहा गया कि शाह ने स्वीकार किया कि जब गौमांस का मुद्दा उठा तो बिहार विधानसभा चुनाव में विकास का मुद्दा पीछे हो गया। उन्होंने आरोप लगाया कि गौमांस के मुद्दे को राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने तूल दिया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com