-->

Breaking News

कश्मीर मुद्दे पर अमेरिकी मध्यस्थता हमारी इच्छा है मांग नहीं : अजीज

वाशिंगटन : कश्मीर मुद्दे पर अमेरिकी हस्तक्षेप संबंधी प्रयासों को लेकर ओबामा प्रशासन द्वारा झिड़के जाने के बाद पाकिस्तान ने कहा है कि उसने कभी ऐसी कोई ‘मांग’ नहीं की है और उसने इस मामले पर अमेरिकियों को केवल अपनी इच्छा से अवगत कराया है।

पाकिस्तान के निवर्तमान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज ने कहा, ‘उन्होंने (प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने) कहा है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि (भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर पर) द्विपक्षीय वार्ता काम नहीं कर रही है। हम तीसरे पक्ष की मध्यस्थता चाहते हैं लेकिन हमने इस संबंध में अमेरिका से मांग नहीं की है।’ 

अजीज पाकिस्तानी मीडिया के साथ बात करते हुए अमेरिका द्वारा दिए गए उस बयान संबंधी प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे जिसमें अमेरिका ने कहा था कि वह तब तक मध्यस्थता के कोई प्रयास नहीं करेगा, जब तक भारत और पाकिस्तान दोनों इसके लिए आग्रह नहीं करते हैं।

अजीज ने इन खबरों का खंडन किया कि पाकिस्तान ने भारत और पाकिस्तान के आपसी विवादों को सुलझाने के लिए अमेरिका से ‘मध्यस्थता करने की मांग’ की है। उन्होंने कहा, ‘शिमला समझौते के तहत यह निर्णय लिया गया था कि भारत और पाकिस्तान द्विपक्षीय रूप से अपने विवाद सुलझाएंगे। इस प्रकार की द्विपक्षीय वार्ताओं से पिछले 40 वर्षों में कोई परिणाम नहीं निकला है। तो फिर इसका समाधान कैसे निकलेगा?’ 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com