प्रीतिश नंदी की थर्ड रेट भोजपुरी फिल्म : 'मस्तीज़ादे'
प्रीतिश नंदी कम्युनिकेशंस की 'मस्तीज़ादे' एकता कपूर की 'क्या कूल हैं हम 3' की अगली कड़ी लगती है. बंगाली भद्रलोक के निर्माता की थर्ड रेट भोजपुरी फिल्म ! सनी लियोन डबल रोल में हैं -- लैला लेले और लिली लेले। फिल्म में दूसरे पात्रों के नाम हैं प्रो. मारखोलकर, दिल खड़ावाला, चोटिया, शेकर (शेखर नहीं), संडास, मिस्टर केले... सनी की खूबी है कि उनके चहरे पर सदा एक ही भाव रहता है और वे हर फिल्म और भूमिका में एक जैसा ही काम करती हैं.
फिल्म में मराठी उपनामों का, भाई बहन के रिश्तों का, असली प्रेम का तो मज़ाक बनाया ही गया है; विकलांगों और सैनिकों (देशप्रेमी) का भी मज़ाक बनाया गया है। फिल्म के लगभग सभी डॉयलॉग में लेना, देना, निप्पल, दूध, आगे, पीछे, पोपट, खोल, दे दे, बैडरूम, जमीन, पिछवाड़ा, बिस्तर, बीप, बीप बीपिया तो हैं; गाने भी ऐसे ही पवित्र हैं -''देखोगे राजा ट्रेलर कि पिक्चर दिखा दूँ... ?'' और ''लैला तेरी ले लेगी तू लिख कर ले ले। ....."
व्हाट'स ऍप के लतीफों और यूट्यूब के सविता भाभी छाप वीडियो से प्रेरित यह फिल्म प्रीतीश नंदी की कंपनी की 23 वीं फिल्म है। फिल्म के पार्टनर हैं मैनफोर्स कंडोम और लॉमेन्स जींस। प्रीतिश और उनकी बेटी रंगिता कैसे ऐसी फिल्म बना सकते हैं, जिसे देखने में हमें मितली आती है? ये बाप-बेटी शायद भाई बहन --तुषार और एकता कपूर को टक्कर देना चाहते हैं! इस फिल्म में साल खडूस से ज्यादा दर्शक थे जो सनी को देखने आये थे. आखिर सनी गूगल की सबसे ज्यादा सर्च की जानेवाली शख्सियत जो है !
डॉ.प्रकाश हिंदुस्तानी
Media Activist
फिल्म में मराठी उपनामों का, भाई बहन के रिश्तों का, असली प्रेम का तो मज़ाक बनाया ही गया है; विकलांगों और सैनिकों (देशप्रेमी) का भी मज़ाक बनाया गया है। फिल्म के लगभग सभी डॉयलॉग में लेना, देना, निप्पल, दूध, आगे, पीछे, पोपट, खोल, दे दे, बैडरूम, जमीन, पिछवाड़ा, बिस्तर, बीप, बीप बीपिया तो हैं; गाने भी ऐसे ही पवित्र हैं -''देखोगे राजा ट्रेलर कि पिक्चर दिखा दूँ... ?'' और ''लैला तेरी ले लेगी तू लिख कर ले ले। ....."
व्हाट'स ऍप के लतीफों और यूट्यूब के सविता भाभी छाप वीडियो से प्रेरित यह फिल्म प्रीतीश नंदी की कंपनी की 23 वीं फिल्म है। फिल्म के पार्टनर हैं मैनफोर्स कंडोम और लॉमेन्स जींस। प्रीतिश और उनकी बेटी रंगिता कैसे ऐसी फिल्म बना सकते हैं, जिसे देखने में हमें मितली आती है? ये बाप-बेटी शायद भाई बहन --तुषार और एकता कपूर को टक्कर देना चाहते हैं! इस फिल्म में साल खडूस से ज्यादा दर्शक थे जो सनी को देखने आये थे. आखिर सनी गूगल की सबसे ज्यादा सर्च की जानेवाली शख्सियत जो है !
डॉ.प्रकाश हिंदुस्तानी
Media Activist
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com