-->

Breaking News

एमपी ऑनलाइन न्यूज़ करेंट अफेयर्स फरवरी 2016

नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री और नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष सुशील कोइराला का निधन हो गया। वह 78 वर्ष के थे।
14 दिवसीय भारत – नेपाल संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास सूर्यकिरण-IX की शुरुआत पिथौरागढ़ में हुई। यह सैन्‍य अभ्‍यास 21 फरवरी 2016 तक चलेगा।
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को दक्षिण एशिया कुश्ती महासंघ (एसएडब्ल्यूएफ) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। बंगलादेश के तबीऊर रहमान को एसएडब्ल्यूएफ का महासचिव नियुक्त किया गया है।
केंद्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (सीएसओ) ने जीडीपी के आधिकारिक आंकड़े जारी कर वित्त वर्ष 2015-16 में विकास दर 7.6 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया। विकास दर का यह स्तर बीते पांच साल में सर्वाधिक है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कहा कि लार्ड्स, 2017 में होने वाले महिला क्रिकेट विश्व कप के फाइनल की मेजबानी करेगा।
गूगल के प्रमुख सुंदर पिचाई अमेरिका में सबसे ज्‍यादा वेतन पाने वाले सीईओ बन गए हैं। गूगल की पैरेंट कंपनी अल्‍फाबेट की ओर से करीब 19.9 करोड़ डॉलर के शेयर दिए जाने के बाद पिचाई ने यह उपलब्धि हासिल की।
भारतीय महिला भारोत्तोलक सुशीला पंवार ने 12 वें दक्षिण एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता। सुशीला पंवार ने +75 किलो महिला वर्ग में कुल 198 किलोग्राम वजन उठाया।
भारतीय नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) और अमरीकी प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (यूएसटीडीए) ने नई दिल्ली में भारत विमानन सुरक्षा प्रौद्योगिकी सहायता के द्वितीय चरण के लिए अनुदान समझौते पर हस्ताक्षर किए।
केन्‍द्रीय पैट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान ने गुवाहाटी में पूर्वोत्‍तर के लिए हाइड्रोकार्बन दृष्टिपत्र 2030 जारी किया।
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण- ट्राई ने नेट निरपेक्षता को बढ़ावा देते हुए डाटा दरों में अलग अलग शुल्‍क के विरूद्ध निर्णय दिया है।
न्यूज़ीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम ने एकदिवसीय अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। वर्ष 2015 में उन्हें आईसीसी स्पिरिट ऑफ़ क्रिकेट अवार्ड से सम्मानित किया गया था।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com