-->

Breaking News

एमपी ऑनलाइन न्यूज़ करेंट अफेयर्स फरवरी 2016

1. रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु ने रेल भवन, नई दिल्ली में भारतीय रेलवे में ई-सक्षम ट्रैक मैनेजमेंट सिस्टम (टीएमएस) और टीएमएस पर मोबाइल एप्लीकेशन तथा उत्तर रेलवे ट्रैक इनवेंट्री मैनेजमेंट सिस्टम के कार्यान्वयन का उद्घाटन किया।

2. अर्जेटीना के फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी ने पांचवीं बार फीफा का प्रतिष्ठित ‘बालोन डी ओर’ खिताब अपने नाम कर लिया है। इस दौड़ में मेसी को जहां 41.33 प्रतिशत वोट मिले, वहीं रोनाल्डो को 27.76 प्रतिशत और नेमार को 7.86 प्रतिशत वोट मिले।

3. अमेरिका के गोल्फर जार्डन स्पीथ ने कपालुआ, हवाई में आयोजित हुंडई टूर्नामेंट ऑफ़ चैम्पियंस में अपना सातवां यूएसपीजीए टूर खिताब जीत लिया। इसी के साथ 23 वर्ष की उम्र से पहले अपने करियर में सर्वाधिक मैच जीतने के मामले में उन्होंने गोल्फ के लीजेंड टाइगर वुड्स की भी बराबरी कर ली है।

4. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के नाटी लोक नृत्य को में गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान दिया गया। कुल्लू दशहरा महोत्सव के दौरान 26 अक्तूबर 2015 को प्राइड ऑफ कुल्लू के अंतर्गत बेटी बचाओ थीम पर एक साथ 9892 महिलाओं ने भाग लिया था।

5. उपराष्ट्रपति श्री एम. हामिद अंसारी ने केरल के कोट्टायम में के आर नारायणन राष्ट्रीय दृश्य विज्ञान एवं कला संस्थान का उद्घाटन किया।

6. तेलंगाना देश का पहला ऐसा राज्य बन गया जिसने स्नातक स्तर पर लैंगिक शिक्षा को अनिवार्य कर दिया। इस संबंध में राज्य सरकार ने ‘टूवार्डस अ वर्ल्ड्स ऑफ़ इक्वल्स” नामक एक द्विभाषी पाठ्यपुस्तक जारी की है। इस पुस्तक को वर्तमान में जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (जेएनटीयू) ,हैदराबाद से मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रायोगिक आधार पर शुरू किया गया है।

7. चीन ने देश में निर्मित तिब्बत भाषा के पहले सर्च इंजन ‘क्लाउड तिब्बत’ पर परीक्षण आरंभ किया।

9.इस्पात मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव भारती एस सिहाग को सार्वजनिक क्षेत्र की लौह अयस्क खनन कंपनी एनएमडीसी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है जो एक जनवरी 2016 से प्रभावी है। सिहाग के पास मंत्रालय के वित्तीय सलाहकार का भी प्रभार है।

8.कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने यूनिवर्सल खाता संख्या (यूएएन) शुरू करने के लिए 2015-16 का राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कार जीता है। यूएएन सुविधा, भारत में कहीं भी रोजगार बदलने पर भविष्य निधि जमा हस्तांतरित करने में कार्यकर्ताओं के लिये सक्षम व आसान बनाती है। ईपीएफओ ने ‘ई-गवर्नेंस में प्रौद्योगिकी के अभिनव प्रयोग’ श्रेणी में स्वर्ण पुरस्कार जीता है और सेवानिवृत्ति निकाय को 2 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जायेगा।

9. संयुक्त राज्य अमेरिका की विश्व कप विजेता कैप्टन कार्ली लॉयड ने 2015 के लिए फीफा का वर्ष की विश्व महिला खिलाड़ी का पुरस्कार जीता है। लॉयड ने दुनिया भर में आयोजित मतदान में प्रभुत्व जमाये रखा और ज्यूरिख में फीफा के वार्षिक पुरस्कार समारोह में पुरस्कार प्राप्त किया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com