-->

Breaking News

मैहर, मोदी और मंत्रिमंडल

सवाल दर सवाल(राकेश अग्निहोत्री)
मैहर के चुनाव और मोदी के प्रस्तावित दौरे से सीधे तौर पर शिवराज के मंत्रिमंडल विस्तार का कोई लेना-देना है या नहीं...ये सवाल चर्चा का केंद्र बिन्दू जरूर बन गया है। सवाल शिवराज  के मिशन2018  के लिए केबेनेट की नई टीम से जुड़ा जिसको लेकर सस्पेंस खत्म होने की बजाए बढ़ जाता है और तारीख पर तारीख की नई अटकलें सियासत को गरमा देती हैं। फिलहाल सत्ता और संगठन का ध्यान जब मैहर उपचुनाव पर है जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विरोधियों के चक्रव्यूह से नारायण को बाहर निकालने में जुटे हैं। तब अमित शाह के दूत बनकर बीजेपी के 2 राष्ट्रीय पदाधिकारी उस शेरपुरा का जायजा लेने मध्यप्रदेश आ रहे हैं जहां मोदी एक विराट किसान सम्मेलन को संबोधित कर अपना अभिनंदन कराएंगे। ऐसे में बड़ा सवाल ये खड़ा होता है कि क्या शिवराज मैहर का चुनाव प्रचार थमने और मोदी के दौरे के बीच मंत्रिमंडल विस्तार करेंगे या फिर विधानसभा सत्र के ठीक पहले तक मामला एक बार फिर टलने के आसार हैं। यदि ये दो मौके कारगर सिद्ध नहीं हुए तो फिर कैबिनेट का अप्रैल के पहले हफ्ते तक लटक जाना तय है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल विस्तार के साथ नौकरशाहों की नई जमावट को लेकर एक लंबी एक्सरसाइज पूरी कर चुके हैं चाहे फिर वो विभागों की समीक्षा हो या फिर विधायकों से वन टू वन और दूसरे स्रोतों से मंत्रियों का फीडबैक लेना ही क्यों न हो। विभागीय काम-काज का आंकलन कर उनके रिपोर्ट कार्ड को लेकर भले ही उन्होंने अपने पत्ते नहीं खोले लेकिन प्रभार वाले जिलों में उनकी निष्िक्रयता को लेकर न सिर्फ खरी खोटी सुनाई बल्कि उन्हें कैबिनेट से बाहर का रास्ता दिखाने का फरमान भी सुना दिया। वह बात और है कि समय रहते मंत्रियों की इस नाराजगी को भांपते हुए डिनर डिप्लोमेसी के फंडे को उन्होंने आगे बढ़ाया लेकिन वह भी अधर में लटक गया। वजह मुख्यमंत्री की खराब सेहत और उनके मैहर चुनाव में प्रचार की व्यस्तता और उसकी तैयारी बताया गया लेकिन ये भी सच है कि इसके पहले वो अपने सबसे भरोसेमंद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर से यदि लंबी चर्चा उन्हें सीएम हाउस बुलाकर कर चुके हैं तो वो संगठन महामंत्री मेनन और अध्यक्ष चौहान के सतत संपर्क में भी हैं। सूत्र बताते हैं कि सीनियर मंत्री गोपाल भार्गव के आवास पर मिनिस्टर्स के डिनर को टालने की एक वजह मैहर जाने से पहले मंत्रिमंडल विस्तार के लिए जरूरी चर्चा भी रही जिसके तहत उन्होंने कई दावेदारों से सीधा संपर्क कर उन्हें इशारा कर दिया कि वो तैयार रहें। शिवराज के दिमाग में विस्तार को लेकर क्या चल रहा है, इसको लेकर अब दावेदारों की दिलचस्पी यदि खत्म हो रही है तो संगठन को उनके साफ संकेत का इंतजार है। कैिबनेट के सहयोगी चिंतित जरूर हैं लेकिन ज्यादातर इसकी माथापच्ची से बचते नजर आ रहे हैं। सीएम के िलए अपनी कैबिनेट को एक नई शक्ल देने का मुफीद समय अब मैहर चुनाव प्रचार के लिए 13 फरवरी को वोट डाले जाने के बाद और उसके परिणाम 16 फरवरी के बीच है, यदि 14-15 फरवरी को ऐसा होता है तो नई कैबिनेट मोदी के स्वागत के लिए तैयार रहेगी। यदि शिवराज कोई बड़े फेरबदल के मूड में हैं तो फिर वो कभी नहीं चाहेंगे कि यदि कुछ मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया और कुछ दावेदार चाहकर भी अंदर नहीं आ सके, तो इसको लेकर कोई बवाल मचे क्योंकि कुछ दिन बाद ही पीएम मोदी को आना है। ऐसे में विधानसभा सत्र से पहले 19-20 फरवरी की तारीख भी एक विकल्प के तौर पर सामने होगी जिसके बाद विधानसभा का सत्र 23 फरवरी से शुरू होकर 1 अप्रैल तक चलेगा।

कैबिनेट में कसावट लाना शिवराज के लिए जरूरी हो गया है तो उन्हें उन अटकलों पर भी विराम लगाना होगा जो उम्रदराज मंत्रियों को कैबिनेट से बाहर जाने से जोड़कर देखा जाता है। यहां सवाल ये खड़ा होता है कि क्या बाबूलाल गौर और सरताज सिंह जैसे मंित्रयों के दबाव से शिवराज बाहर निकलने का साहस जुटा पाएंगे? नए चेहरों को शामिल करना भी बड़ी ुनौती है जिसके लिए उन्हें कुछ राज्यमंत्रियों का प्रमोशन भी करना होगा। राज्यमंत्री लाल सिंह आर्य को पहले ही भारी भरकम नगरीय प्रशासन विभाग सौंपा गया है लेकिन इस दलित चेहरे को इंतजार है तो कैबिनेट दर्जे का। इसी के साथ पूर्व सीएम कैलाश जोशी के पुत्र दीपक जोशी या फिर सुन्दरलाल पटवा के भतीजे सुरेंद्र पटवा भी इस दौड़ में शामिल हैं। खासतौर से पटवा जो खुद राज्यमंत्री हैं लेकिन उनके अधीन आने वाले पर्यटन विकास निगम के नवागत अध्यक्ष तपन भौमिक को कैबिनेट का दर्जा दिया जा चुका है। भोपाल संभाग की इस राजनीति में दो बार के विधायक और पूर्व सांसद कैलाश सारंग के पुत्र विश्वास सारंग को लेकर भी मुख्यमंत्री को फैसला लेना है। कैबिनेट के प्रबल दावेदार यदि पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह और अर्चना चिटनीस की अनदेखी नहीं की जा सकती है तो ग्वालियर से जयभान सिंह पवैया और धार से पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा की विधायक पत्नी नीना वर्मा को भी शिवराज के बुलावे का इंतजार है। इसके साथ ही निमाड़-मालवा क्षेत्र की राजनीति के बड़े दावेदार जसवंत सिंह हाड़ा, यशपाल सिंह सिसोदिया,हितेंद्र सोलंकी, लोकेंद्र सिंह तोमर के साथ सुदर्शन गुप्ता और रमेश मेंदोला में फैसला करना है कि किसको लें और किसको छोड़ें। बुंदेलखंड से ज्यादा गुंजाइश नहीं है लेकिन विंध्य से ब्राह्मण नेता राजेंद्र शुक्ला के मंत्री रहते सीधी से जुड़े केदार पांडे को शिवराज अपनी टीम में शामिल करेंगे। महाकौशल से आदिवासी नेता ओमप्रकाश धुर्वे के साथ कांग्रेस के विधायक रहते इस्तीफा देकर बीजेपी के टिकट पर उपचुनाव जीतने वाले संजय पाठकका नाम भी चर्चा में है। इन दावेदारों में यदि पुरानी पीढ़ी के नेताओं पटवा, जोशी और सारंग को संतुष्ट करना शिवराज के लिए बड़ी चुनौती है तो अपने भरोसेमंद और हमराज नरेंद्र तोमर की दिलचस्पी को भी तवज्जो देना होगी जिनके  ग्रीन सिग्नल के बाद पवैया और रुस्तम सिंह में से किसी एक की लॉटरी खुल सकती है तो इंदौर की राजनीति में अमित शाह के करीबी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की पसंद रमेश मेंदोला और लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन की पसंद सुदर्शन गुप्ता के बीच फैसला करना भी टेड़ी खीर है जहां ऊषा ठाकुर भी दौड़ में हैं। देखना दिलचस्प होगा कि शिवराज मैहर प्रचार से जब लौटेंगे तो क्या मां शारदा का आशीर्वाद लेकर चुनाव परिणाम आने से पहले विस्तार का सस्पेंस खत्म करते हैं या फिर मोदी के दौरे के बाद और विधानसभा सत्र से पहले कैबिनेट को एक नई पहचान देंगे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com