-->

Breaking News

वर्ल्ड टी-20 INDvsPAK: विराट-युवी के आगे पस्त हो गई अफरीदी की सेना

कोलकाता : विराट कोहली के नाबाद अर्धशतक की मदद से भारत ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए टी20 विश्व कप क्रिकेट के वर्षाबाधित मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर विश्व कप में उसके खिलाफ अश्वमेधी अभियान बरकरार रखा।

प्रति टीम 18 ओवर के मैच में जीत के लिए 119 रन का लक्ष्य भारत ने 15.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। कोहली 37 गेंद में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 55 रन बनाकर नाबाद रहे। पहले मैच में न्यूजीलैंड से हारी भारतीय टीम की मौजूदा टूर्नामेंट में यह पहली जीत है। इससे पहले पाकिस्तान ने 18 ओवर में पांच विकेट खोकर 118 रन बनाए थे।

भारत के लिए यह करो या मरो का मुकाबला था और टूर्नामेंट में बने रहने के लिए उसे हर हालत में जीतना था। आईसीसी विश्व कप में भारत की पाकिस्तान पर यह लगातार 11वीं जीत है और कोहली ने उसके खिलाफ लगातार तीसरा अर्धशतक बनाया है। ईडन गार्डंस पर भारत की पाकिस्तान पर यह पहली जीत है।

कोहली ने एक बार फिर कठिन विकेट पर बेहतरीन पारी खेलकर दिखा दिया कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से क्यों है। युवराज सिंह (24) के साथ उन्होंने चौथे विकेट के लिए 61 रन जोड़े।

इससे पहले भारत ने तीन विकेट 23 रन पर गंवा दिए थे। रोहित शर्मा (10) को मोहम्मद आमिर ने शोएब मलिक के हाथों लपकवाया। वहीं शिखर धवन 15 गेंद में छह रन बनाकर समी का शिकार हुए।

सुरेश रैना खाता खोले बिना समी की अगली गेंद पर आउट हो गए लेकिन युवराज ने उसे हैट्रिक पूरी नहीं करने दी। समी के अगले ओवर में कोहली ने चौका लगाया जबकि युवराज ने कवर ड्राइव खेला। दोनों स्कोर 50 रन तक ले गए जिसके बाद कोहली ने वहाब रियाज को दूसरा पूल शाट खेला।

इसके बाद कोहली ने मलिक को एक छक्का और एक चौका लगाया जिसके दम पर 11वें ओवर में 14 रन बने। युवराज ने कोहली का बखूबी साथ निभाते हुए वहाब के अगले ओवर में छक्का लगाया। इसके बाद भारत की जीत दीवार पर लिखी इबारत की तरह साफ थी। युवराज को रियाज ने समी के हाथों लपकवाया।

उधर, कोहली ने अफरीदी के अगले ओवर में फिर चौका जड़ा। कप्तान धौनी ने मोहम्मद इरफान को छक्का और एक रन लेकर भारत को जीत तक पहुंचाया।

इससे पहले रविंद्र जडेजा और आर अश्विन की टर्न लेती गेंदों के सामने पाकिस्तान के लिए शोएब मलिक ने 16 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के के साथ 26 रन बनाए। वहीं उमर अकमल ने चौथे विकेट के लिए उनके साथ 41 रन जोड़े। अकमल ने 16 गेंद में 22 रन बनाए जिसमें एक चौका और एक छक्का शामिल है।

कप्तान शाहिद अफरीदी तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे लेकिन नाकाम रहे। उन्होंने 14 गेंद में आठ रन बनाए। वह हार्दिक पंडया की गेंद पर पूल शाट खेलने के प्रयास में कोहली को कैच दे बैठे।

दस ओवर में पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 51 रन था। मलिक और अकमल 15वें ओवर तक स्कोर तीन विकेट पर 95 रन तक ले गए। पाकिस्तानी पारी का पहला छक्का 14वें ओवर में शोएब ने पंडया को लगाया।

भारतीयों ने शानदार फील्डिंग का नमूना भी पेश किया। पंडया ने शरजील खान का शानदार कैच लपका जबकि कवर्स में रोहित शर्मा ने काफी रन बचाए।

अश्विन ने अपने पहले ही ओवर से पाकिस्तानी बल्लेबाजों को परेशान किया। शरजील ने तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर पहला चौका लगाया। वह सुरेश रैना की गेंद पर आउट हुए जिनका आगे की ओर डाइव लगाते हुए पंडया ने शानदार कैच लपका। शहजाद (25) को जडेजा ने पवेलियन भेजा।

 टीम इंडिया को हरतरफ से मिली जीत की बधाईयां


सीएम ने टीम इंडिया को दी बधाई
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टीम इंडिया को बधाई देते दी और इस जीत को भारत का सम्मान बढ़ाने वाला बताया है। मुख्यमंत्री चौहान ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर देशवासियों का दिल जीत लिया। भारतीय टीम ने देश का सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के आत्मविश्वास को देखते हुए उम्मीद है कि विजय अभियान जारी रहेगा।

राष्ट्रपति प्रवब मुखर्जी: राष्ट्रपति ने ट्विटर पर लिखा है कि टीम इंडिया को आईसीसी विश्व कप के अपने पहले मैच में जीत के लिए बधाई। हम आशा करते हैं कि आपकी सफलता आगामी मैचों में भी बरकरार रहेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: पीएम मोदी ने अपने बधाई संदेश में लिखा है कि टीम इंडिया, आप सभी को बधाई। हमें आप पर गर्व है।

ममता बनर्जी: भारतीय टीम की जीत के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता ने ट्विटर पर अपने बधाई संदेश में लिखा है कि जब भी मौका मिलता है मैं भारत का मैच जरूर देखती हूं। भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप का शानदार आगाज किया। बधाईयां।

राज्यवर्धन सिंह राठौर: ओलम्पिक खेलों में रजत पदक विजेता एवं मौजूदा सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने ट्वीट किया है कि भारतीय टीम को जीत के लिए बधाई और आने वाले मैचों के लिए शुभकामनाएं।

शशि थरूर: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी ट्वीट किया है कि हमारी जीत में जो सबसे अहम बात है वह यह कि जीत के नायक वही खिलाड़ी रहे जो पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे थे।

सचिन तेंदुलकर: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज और पूर्व क्रिकेटर सचिन ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए ट्वीटर पर लिखा है कि टीम इंडिया की ठोस जीत...अभी लक्ष्य और भी है।

वी. वी. एस. लक्ष्मण लक्ष्मण ने लिखा है कि भारतीय टीम को बधाई। सटीक प्रदर्शन। गेंदबाजों का प्रदर्शन देखकर अच्छा लगा।

हरभजन सिंह भज्जी ने लिखा है कि अच्छा काम किया साथियों। पाकिस्तान के खिलाफ आज की जीत शानदार रही। जीत की इस लय को जारी रखें।

युवराज सिंह: भारत को पिछले वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह ने ट्वीट किया है शानदार प्रदर्शन रहा दोस्तों। एक बड़े मैच में कोहली का शानदार प्रदर्शन। जाट जी (शिखर धवन) का प्रदर्शन भी खुश करने वाला रहा।

भारतीय टीम को बधाई देने वालों में शाहरुख खान, लता मंगेशकर, अमिताभ बच्चन और अजय देवगन जैसी फिल्मी हस्तियां भी पीछे नहीं रहीं।

शाहरुख खान: शाहरुख ने ट्विटर पर लिखा है कि टीम इंडिया अच्छा खेलना। वर्ल्ड कप के लिए शुभकामनाएं। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो भी साझा किया। उन्होंने लिखा है कि लड़कों जमकर खेलों। अपने खेल का लुत्फ उठाओ। कोशिश करो और विश्व कप घर लाओ। ईश्वर आपको लंबी आयु दें। अच्छा खेलो।

लता मंगेशकर: लता ताई ने ट्वीट किया है कि हमारी भारतीय क्रिकेट टीम को इस जीत के लिए मेरी तरफ से बहुत-बहुत बधाई।

अमिताभ बच्चन: भारत और पाकिस्तान के बीच इस मैच की कमेंट्री करने वाले महानायक अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट कर भारत को जीत की बधाई दी। उन्होंने लिखा- या! भारत जीत गया..मेरा दूसरा पूर्वानुमान सही निकला..क्या यह 15 फरवरी का तारीख का कमाल है! मेरे लिए यह एक ऐतिहासिक दिन रहा..46 साल पहले इसी दिन मैंने अपनी पहली फिल्म साइन की थी और फिल्म जगत में प्रवेश किया था।

अनुपम खेर: वरिष्ठ अभिनेता अनुपम खेर ने लिखा है कि जय हो। नजर ना लगे, मां का थू-थू करना भी काम आया। जबरदस्त शुरुआत।

अजय देवगन: अभिनेता अजय देवगन ने लिखा है कि भारत, पाकिस्तान का मैच देखते हुए नींद खुली। इसे कहते हैं जोरदार रविवार और भारत के लिए यह वर्ल्ड कप जोरदार शुरुआत है।

दीया मिर्जा: दीया ने ट्वीट किया है कि कोहली, आपने शानदार प्रदर्शन किया!!! अभी और अच्छी पारियां आनी बाकी हैं।

बोमन ईरानी: बहुआयामी प्रतिभा के चरित्र अभिनेता बोमन ईरानी ने कहा है कि भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन! सटीक और नियंत्रित! जितना आपने मैदान पर पसीना बहाया उससे अधिक हमने घर पर।

अभिनेत्री सुष्मिता: पूर्व मिस यूनिवर्स एवं अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने ट्वीट किया है कि यस!!! इंडिया!!! हमें अपनी टीम पर नाज है।!!!


सुपर-10 में ग्रुप-2 की अंकतालिका में टीम इंडिया की स्थिति इस प्रकार है -
 

टीममैचजीतेहारेटाईरनरेटपॉइंट
न्यूजीलैंड2200+1.3754
पाकिस्तान 2110+0.9992
भारत2110-0.8952
ऑस्ट्रेलिया 1010
-0.400
0
बांग्लादेश1010-2.7500

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com