-->

Breaking News

बड़ों ने की सफाई, बच्चों ने दुकानदारों को दिए फूल

होशंगाबाद : भारतीय जनता पार्टी स्वच्छता प्रहरी अभियान के अंतर्गत आज नगर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। भाजपा द्वारा सम्पूर्ण देश में स्वच्छता प्रहरियों के माध्यम से स्वच्छ भारत अभियान में सहयोग किया जा रहा हैं। जयस्तंभ चैाक से अभियान दोपहर 12 बजे प्रारंभ हुआ। युवा व वरिष्ठ प्रहरी सफाई कर रहे थे एवं उनके साथ नन्हे स्वच्छता प्रहरी दुकानदारों को गुलाब का फूल देकर सड़क पर कचरा न फेंकने का निवेदन कर रहे थे। छोटे बच्चों को स्वच्छता का संदेश देते देख दुकानदारों ने भी दुकान के सामने से कचरा उठा लिया। जयस्तंभ चैाक से सराफा चैाक तक साफ-सफाई की गई। आज के स्वच्छता अभियान के साथ ही पन्द्रह दिनों से चल रहे स्वच्छता पखवाड़े का समापन हुआ। प्रांशू राने ने बताया कि फरवरी में लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाकर स्वच्छता प्रहरी नियुक्त किये गये थे। जिले भर में छत्तीस हजार लोगों को शपथ दिलायी गई थी। 1 मार्च से 15 मार्च तक सम्पूर्ण प्रदेश में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया और स्वच्छता के कार्यक्रम किये गये। होशंगाबाद जिले में पैतीस कार्यक्रम हुए। आज के अभियान के दौरान संभाग संगठन मंत्री श्री जितेन्द्र लिटौरिया, दिनेश तिवारी, सुनील राठौर, प्रांशू राने, राजकुमार चैाकसे, गोलू तिवारी, पूनम मेषकर, विकास नारोलिया, अंकुर चैाकसे, रिन्कू जायसवाल, सुनील यादव, जमील खान, जयबाला निगम सहित लगभग सैकड़ों कार्यकर्ता व स्वच्छता प्रहरी उपस्थित थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com