आलराउंडर शेन वाटसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से ली विदाई
शेन वाटसन को शार्टर फार्मेट में ऑस्ट्रेलिया को जबर्दस्त खिलाड़ी माना जाता है। बल्ले और गेंद, दोनों से ही वे मैच का परिणाम बदलने की क्षमता रखते हैं, लेकिन इस ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला की इंटरनेशनल क्रिकेट से विदाई रविवार को हार की कड़वी यादों के साथ हुई। वाटसन टी-20 वर्ल्डकप के बाद क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर चुके हैं। टीम इंडिया के खिलाफ मिली हार के साथ ही उनके इंटरनेशनल क्रिकेट करियर पर 'फुलस्टाा' लग गया। टीम इंडिया ने रविवार का मुंकाबला शानदार अंदाज में छह विकेट से जीता।
खिलाड़ी के रूप में भी वाटसन के लिए यह मैच ऐसा रहा जिसे वे शायद ही याद रखना चाहेंगे। आखिरी के ओवरों में वे कंगारू टीम की रनगति को उतना तेज नहीं कर पाए, जितनी कि लंबे आसमानी शॉट लगाने वाले इस खिलाड़ी से अपेक्षा की जा रही थी। भारतीय तेज गेंदबाजों की तिकड़ी नेहरा, बुमराह और हार्दिक पांड्या ने उन्होंने हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। अपनी 16 गेंदों की पारी में 'वाटी' दो चौकों की मदद से महज 18 रन बना पाएलेकिन इस भरपाई उन्होंने गेंदबाजी से पूरी की। वाटसन ने अपने कोटे के चार ओवर में महज 23 रन देकर दो विकेट लिए। उनके कटर्स पर तेजी से रन बनाना भारतीय बल्लेबाजों को काफी मुश्किल साबित हो रहा था। यही नहीं, युवराज सिंह का कैच भी वाटसन ने ही लपका। गौरतलब है वाटसन वर्ष 2007 और 2015 के वर्ल्डकप की विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य रह चुके हैं। वाटसन पिछले साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।
शॉर्टर फार्मेट में वाटसन
वनडे: मैच 190, पारी 169, नाबाद 27 बार, रन 5757, औसत 40.54, शतक 9, सर्वोच्च 185*, विकेट 168, औसत 31.79, सर्वश्रेष्ठ 4/36.
टी-20: मैच 57, पारी 55, नाबाद 5 बार, रन 1444, औसत 28.88, शतक एक, सर्वोच्च 124*, विकेट 46, औसत 25.30, सर्वश्रेष्ठ 4/15.
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com