-->

Breaking News

टी-20 क्रिकेट में आर अश्विन ने पूरे किए 50 विकेट

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वार्टर-फाइनल मैच में भारत के आर अश्विन ने डेविड वॉर्नर का विकेट लिया। अश्विन की गेंद पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने वॉर्नर को स्टंप आउट किया। इसी के साथ अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में अश्विन ने 50 विकेट पूरे किए।

अश्विन के 50 विकेट उनके 42वें टी-20 मैच में आए हैं। इस दौरान भारत के स्टार स्पिनर का औसत 21.74 का रहा जबकि 6.87     की इकॉनामी से गेंदबाजी करते हुए 1087 रन दिए। अश्विन पहले भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में 50 विकेट लिए हैं।

अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट पाकिस्तान टी-20 कप्तान शाहिद अफरीदी के नाम हैं। अफरीदी ने 98 मैचों में 6.61 की इकॉनामी से गेंदबाजी करते हुए 98 विकेट हासिल किए हैं। दूसरे और तीसरे नंबर पर भी पाकिस्तानी गेंदबाजों का कब्ज़ा है। दूसरे पर उमर गुल के 60 मैचों में 85 विकेट हैं तो तीसरे नंबर पर मौजूद सईद अजमल के 64 मैचों में 85 विकेट हैं। चौथे नंबर पर श्रीलंका के लसिथ मलिंगा के 62 मैचों में 78 विकेट हैं तो पांचवें नंबर श्रीलंका के ही अजंता मेंडिस के 39 मैचों में 66 विकेट हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com