'अगस्ता वेस्टलैंड' डील : आज संसद में सोनिया व कांग्रेस को घेरेगी भाजपा
नयी दिल्ली : इटली की एक अदालत द्वारा वीवीआईपी हेलीकॉप्टर खरीद घोटाले में अगस्ता वेस्टलैंड कंपनी को घूस देने की पुष्टि होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को घेरने का मन बना लिया है. आज सुब्रह्मण्यम स्वामी इस मुद्दे को राज्यसभा में उठाएंगे जबकि लोकसभा में भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी इस पर बहस करने की मांग करेंगी. आपको बता दें कि विवादित अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदा में इटली की अदालत ने कहा है कि इसमें 125 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गयी थी और तत्कालीन यूपीए सरकार ने पर्याप्त सबूत नहीं दिये.
इटली की एक कोर्ट की इस टिप्पणी ने उत्तराखंड मुद्दे पर संसद में घिरी एनडीए सरकार को कांग्रेस पर पलटवार का बड़ा मुद्दा दे दिया है. भाजपा ने जहां कांग्रेस से घोटाले में शामिल पार्टी नेताओं के नाम बताने को कहा है, वहीं संसद के अंदर व बाहर सोनिया गांधी समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं को निशाना बनाने की रणनीति तैयार की है. इस सौदे में भारतीय वायुसेना के पूर्व प्रमुख एसपी त्यागी का नाम भी सामने आया है. इटली की अदालत के फैसले के बारे में मीडिया में खबर आने के बाद भाजपा की मीनाक्षी लेखी ने लोकसभा में यह मामला उठाया और जांच की मांग की. लेखी ने कहा, 'हम सदन में इस पर चर्चा चाहते हैं और रक्षा मंत्री को इस मामले में उठ रहे सभी प्रश्नों के जवाब देने चाहिए. ' इस खुलासे के बाद केंद्र सरकार ने अब रोम में भारतीय दूतावास से कोर्ट के फैसले की जानकारी मांगी है.
दूसरी ओर रणनीति बनाने के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और वित्त मंत्री अरुण जेटली सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मंगलवार को बैठक हुई. मालूम हो कि इटली की अदालत ने कथित तौर पर 2010 के अगस्ता वेस्टलैंड के प्रमुख गुइसेपे ओरसी को दोषी ठहराया था. साथ ही कहा कि कंपनी ने 3600 करोड़ रुपये का सौदा हासिल करने के लिए कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को रिश्वत दी. यह मुद्दा भाजपा संसदीय दल की बैठक में भी उठा, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे. भाजपा ने तय किया है कि राज्यसभा में सुब्रमण्यम स्वामी हेलीकॉप्टर समझौते को उठायेंग, जिसके लिए उन्होंने नोटिस दे दिया है. लोकसभा में यह मामला मीनाक्षी लेखी ही उठायेंगी. इस बीच सीबीआइ ने हेलीकॉप्टर सौदे में इटली की एक अदालत के आदेश की प्रति हासिल करने में कूटनीतिक माध्यमों की मदद के लिए विदेश मंत्रालय से संपर्क किया है.
इटली की एक कोर्ट की इस टिप्पणी ने उत्तराखंड मुद्दे पर संसद में घिरी एनडीए सरकार को कांग्रेस पर पलटवार का बड़ा मुद्दा दे दिया है. भाजपा ने जहां कांग्रेस से घोटाले में शामिल पार्टी नेताओं के नाम बताने को कहा है, वहीं संसद के अंदर व बाहर सोनिया गांधी समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं को निशाना बनाने की रणनीति तैयार की है. इस सौदे में भारतीय वायुसेना के पूर्व प्रमुख एसपी त्यागी का नाम भी सामने आया है. इटली की अदालत के फैसले के बारे में मीडिया में खबर आने के बाद भाजपा की मीनाक्षी लेखी ने लोकसभा में यह मामला उठाया और जांच की मांग की. लेखी ने कहा, 'हम सदन में इस पर चर्चा चाहते हैं और रक्षा मंत्री को इस मामले में उठ रहे सभी प्रश्नों के जवाब देने चाहिए. ' इस खुलासे के बाद केंद्र सरकार ने अब रोम में भारतीय दूतावास से कोर्ट के फैसले की जानकारी मांगी है.
दूसरी ओर रणनीति बनाने के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और वित्त मंत्री अरुण जेटली सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मंगलवार को बैठक हुई. मालूम हो कि इटली की अदालत ने कथित तौर पर 2010 के अगस्ता वेस्टलैंड के प्रमुख गुइसेपे ओरसी को दोषी ठहराया था. साथ ही कहा कि कंपनी ने 3600 करोड़ रुपये का सौदा हासिल करने के लिए कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को रिश्वत दी. यह मुद्दा भाजपा संसदीय दल की बैठक में भी उठा, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे. भाजपा ने तय किया है कि राज्यसभा में सुब्रमण्यम स्वामी हेलीकॉप्टर समझौते को उठायेंग, जिसके लिए उन्होंने नोटिस दे दिया है. लोकसभा में यह मामला मीनाक्षी लेखी ही उठायेंगी. इस बीच सीबीआइ ने हेलीकॉप्टर सौदे में इटली की एक अदालत के आदेश की प्रति हासिल करने में कूटनीतिक माध्यमों की मदद के लिए विदेश मंत्रालय से संपर्क किया है.
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com