-->

Breaking News

नाव ठेकेदार की मनमानी...

वडी नाव उतारती है मुसाफिरों के साथ भारी वाहन
सुरक्षा उपकरणों की कमी और मनमाफिक किराया
प्रशासन नही देता ध्यान

सिवनी मालवा
होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा विधानसभा क्षैत्र के अन्तर्गत आने वाले नर्मदा तटों के अधिकांश घाटों पर इस पार से उस पार नाव उतारती है, यहां पर वर्षो से नाव वाले वडी नाव से मुसाफिरो को उतारते आ रहे है नर्मदा के तट वावरी घांट और आॅबलीघांट में छोटी नाव के साथ वडी नाव है वडी नाव पर जिसपर कई क्बिंटल वजन चढाकर उतारा जाता है, वावरी घांट भिलाडिया घांट के साथही सबसे ज्यादा यात्री आॅबलीघांट होकर जाते है,  
                          वडी नाव उतारती है मुसाफिरों के साथ भारी वाहनों को
नाव पर भारी वाहनों टेक्टर टाली जीप कार मोटर साईकिल जेसीवी आदि सैंकडों मुसाफिरों के साथही उतारते आ रहे है, हजारों यात्रियों को अधिकारी कर्मचारी और ठेकेदारों की मिलीभगत के कारण जान जौखिम में डालकर यात्रा करना पडता है इन घांटों पर ना तो संकेतक वोर्ड ना ही सुरक्षा के पर्याप्त साधन है यही नही मनमाना किराया लिया जाता है, ऐसा भी नही है कि इसकी जानकारी अधिकारियों को नही है क्षैत्रीय नागरिकों के द्वारा अनेकों वार शिकायते की गई परन्तु मिलीभगत के चलते कार्यवाही करने में कतराते है क्यों कि ठेकेदारों के द्वारा मोटी रकम देकर घंाट का ठेका लिया जाता है, बैसे अभी तक किसी भी प्रकार की दुर्घटना नही हुई परन्तु सुरक्षा की द्वष्टि से पर्याप्त इंतजाम तो जरूरी होते है, प्रशासन के द्वारा इस और ध्यान नही दिया जाता है,
                          सुरक्षा उपकरणों की कमी और मनमाफिक किराया
वडी नाव पर सुरक्षा उपकरणों की कमी और मनमाफिक किराया देकर सिवनी मालवा क्षैत्र से हजारों यात्री नर्मदा पार कर सीधे सीहोर जिले के मुख्य मार्ग से जुडते है और अपने गंतब्य को पहुॅचते है नर्मदा तट के उत्तर दिशा में प्रसिद्व देवी मंदिर विजयासेन माता के दरवार में मत्था टेकने के लिए हजारों यात्रि सलकनपुर जाते हे और उसी मार्ग से भोपाल भी जाते है, ज्ञात हो कि नर्मदा तट आॅबलीघांट पर करोडो की लागत से नर्मदा ब्रिज वनाने का काम चल रहा है इसके पूरा होते ही सिवनी मालवा से सीधे भोपाल जाना आसान हो जायेगा और फिर नाव कम ही देखने को मिलेगी,

वीरेंद्र तिवारी
सिवनी मालवा एमपी ऑनलाइन न्यूज़ रिपोटर 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com