-->

Breaking News

आज दलितों के साथ कुंभ डुबकी लगाएंगे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह

नई दिल्ली। उज्जैन में आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बाल्मिकी घाट पर स्नान करेंगे। उज्जैन के सिंहस्थ कुंभ में अमित शाह के स्नान के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। उनके साथ कुछ दलित भी स्नान करेंगे। इससे पहले अमित शाह को रामघाट तक शोभायात्रा में भी शामिल होना था। लेकिन बाद में शोभायात्रा को रद्द कर दिया गया। अब सारे कार्यक्रम बाल्मिकी धाम में ही रखे गए हैं।

आज करीब साढ़े दस से 12 बजे के बीच अमित शाह का बाल्मिकी धाम पर कार्यक्रम है। इस दौरान वो दलितों को सम्मानित करेंगे। इसके बाद वो समरसता स्नान में हिस्सा लेंगे। साढ़े बारह बजे दीन दयाल विचार प्रकाशन का दौरा करेंगे, यहां पर वो साधु-संतों और आम लोगों से मिलेंगे।

3 बजे अमित शाह महाकाल मंदिल जाकर महाकाल की पूजा करेंगे। 5 बजे उज्जैन के करीब निनोरा में बीजेपी अध्यक्ष वैचारिक कुंभ में हिस्सा लेंगे। उज्जैन सिंहस्थ कुंभ के मिनिस्टर इन चार्ज भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के स्नान को राजनीति के नजरिए से नहीं देखना चाहिए। ये समाज में भेदभाव खत्म करने की कोशिश है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com