-->

Breaking News

बाबरी कांड के 26 साल बाद अयोध्या पहुंचा गांधी फैमिली का कोई सदस्य

अयोध्या: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अयोध्या पहुंचे. साल 1992 में बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद 24 साल बाद गांधी परिवार के किसी सदस्य का अयोध्या का यह पहला दौरा है. राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में अपनी महायात्रा के चौथे दिन की शुरूआत अयोध्या में हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना से की.

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को दोबारा खड़ा करने के अभियान पर निकले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को अयोध्या पहुंचकर हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन किया. इसके बाद राहुल ने महंत ज्ञानदास से आधे घंटे तक मुलाकात की और फिर अपने रोड शो के लिए निकल गए.

किसान संदेश यात्रा पर निकले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को अयोध्या के हनुमानगढ़ी में दर्शन करने पहुंचे. राहुल के पहुंचने से पहले ही आम जनता के लिए हनुमानगढ़ी के दरवाजे बंद कर दिए गए थे. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए आसपास की दुकानें भी बंद करवा दी गई थीं.

हनुमागढ़ी में दर्शन के बाद राहुल गांधी ने महंत ज्ञानदास से बातचीत की. महंत ज्ञानदास ने बताया कि राहुल से राम मंदिर के सुलह समझौते को लेकर कोई बातचीत नहीं की गई, क्योंकि यह पक्षकारों के आपस का मामला है, लेकिन राहुल गांधी ने भरोसा दिया है कि सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला होगा, कांग्रेस उसके साथ खड़ी रहेगी.

राहुल गांधी गुरुवार देर रात फैजाबाद पहुंचे थे. हालांकि, विवादित परिसर रामलला का दर्शन करने का उनका कोई कार्यक्रम नहीं है. वहीं फैजाबाद पहुंचने पर राहुल गांधी का कांग्रेसियों ने स्वागत किया.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज अयोध्या में हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजन अर्चन किया. इस पूजन के बाद राहुल ने मंदिर के प्रमुख महंत ज्ञानदास से भी मुलाकात की. राहुल ने तो मीडिया से कोई बात नहीं की. लेकिन महंत ज्ञानदास ने बताया कि राहुल ने उनसे आशीर्वाद मांगा और उन्होंने राहुल और उनकी पार्टी के कल्याण का आशीर्वाद दिया.

राम मंदिर के निर्माण को लेकर ज्ञानदास और राहुल के बीच हुई बातचीत के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मामले में राहुल क्या कहेंगे? राहुल या सोनिया गांधी इस मामले में पक्षकार नहीं हैं. ये मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है और इससे जुड़ी बातों के लिए सम्बंधित पक्षकारों से ही बात होगी.

आपको बता दें कि जब महंत ज्ञानदास से पूछा गया कि क्या राहुल ने आपसे चुनाव को लेकर कोई बात की, तो इस सवाल पर महंत ज्ञानदास ने कहा कि चुनाव को लेकर राहुल की उनसे कोई बात चीत नहीं हुई.

आपको बता दें कि राहुल आज फैज़ाबाद ज़िले में एक रोड़ शो करेंगे और उसके बाद अम्बेडकरनगर ज़िले में एक दरगाह में भी माथा टेकेंगे. राहुल ने हनुमान गढ़ी मंदिर का दर्शन तो किया, लेकिन यहाँ से मात्र एक किलोमीटर दूर स्थित विवादित ढांचे पर नहीं गए.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com