-->

Breaking News

विन्ध्यांचल महाविद्यालय रीवा में 5 सितम्बर से 10 दिवसीय गणेषोत्सव का आयोजन

रीवा : गणेश चतुर्थी 5 सितम्बर 2016 से दस दिवसीय भव्य गणेशोत्सव का शुभारंभ विन्ध्य क्षेत्र के प्रतिष्ठित उच्च शिक्षा संस्थान विन्ध्यांचल महाविद्यालय रीवा में होगा। इस शुभ अवसर पर 10 दिवसीय रंगारंग कार्यक्रमों की श्रंखला छात्रोें के आध्यात्मिक, मानसिक, चारित्रिक, चतुर्दिक विकास हेतु आयोजित की जायेगी । उक्ताशय की जानकारी देते हुए विन्ध्यांचल महाविद्यालय रीवा की प्राचार्य डाॅ नीता तिवारी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी लगातार 9वें वर्ष विघ्नहर्ता गजानन की आराधना धूमधाम के साथ की जायेगी । महाविद्यालय परिवार इस अवसर की प्रतीक्षा अत्यधिक आतुरता के साथ करता है,। इस मंगलमय पर्व पर रिद्धि-सिद्धि के दाता गजानन की पूजा अर्चना छात्रों के मानसिक और बौद्धिक विकास रूपी आशीर्वाद की कामना के साथ महाविद्यालय में की जाती है तथा साहित्यिक ,सांस्कृतिक ,सामाजिक ,आध्यात्मिक कार्यक्रमों का आयोजन कर छात्रों और युवाओं के व्यक्तित्व विकास का प्रयास किया जाता है। महाविद्यालय परिवार के इस अभिनव आयोजन में छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावक तथा गणमान्य नागरिक भी भक्तिभाव से एवं उत्साह के साथ अपनी भागीदारी अर्पित करते हैं। इस वर्ष मिटटी के पार्वती नंदन की बेहद आकर्षक मूर्ति स्थापित की जाएगी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com