-->

Breaking News

डॉलर लुढकने से रूपया चार माह के उच्च स्तर 66.52 पर

मुंबई : डॉलर में गिरावट के कारण रूपया 30 पैसे की जोरदार मजबूती के साथ करीब चार माह के उच्च स्तर 66.52 रूपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह 11 मई 2016 के बाद का सबसे मजबूत बंद भाव है जब रूपया 66.56 रूपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार की तेजी के साथ विदेशी पूंजी के सतत निवेश के बीच एशियाई मुद्राओं की तुलना में डॉलर की कमजोरी के कारण रूपये की तेजी को समर्थन प्राप्त हुआ। कुछ विदेशी बैंकों और निर्यातकों द्वारा डॉलर बिकवाली से भी रूपये की धारणा मजबूत हुई।

सप्ताहांत के आंकड़ें दर्शाते हैं कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में अगस्त में उम्मीद से कहीं कम रोजगार सृजित हुए जिसके कारण सितंबर में फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में वृद्धि किये जाने की संभावना कम हो गई जिसके बाद अन्य प्रमुख प्रतिद्वन्द्वी मुद्राओं की तुलना में डॉलर में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली।

भारतीय रिजर्व बैंक के 24वें गवर्नर के रूप में उर्जित पटेल द्वारा पारी शुरूआत के कारण सकारात्मक धारणा को देखते हुए अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रूपये की आज 66.53 रूपये प्रति डॉलर पर मजबूत शुरूआत हुई और कारोबार के दौरान डॉलर की भारी बिकवाली से यह मजबूत होता हुआ दिन के उच्चतम स्तर 66.47 रूपये प्रति डॉलर तक जा पहुंचा।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com