अन्ना को BJP का न्यौता, दिल्ली आकर खोलें 'आप' की पोल
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली सरकार पर महिला सुरक्षा तथा सुसाशन जैसे अनेक मामलों में जनता के साथ धोखधड़ी करने का आरोप लगाते हुए भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाने वाले समाजसेवी अन्ना हजारे से आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा राजनीतिक हलके में फैलाई गई गंदगी पर जंतर मंतर से लोगों को संबोधित करने की अपील की है।
भाजपा के दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने हजारे को दो पन्ने का पत्र लिख कर कहा कि किस तरह से उनके कारण ही लोगों ने आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भरोसा किया। पत्र में कहा गया है कि चूंकि वह आपके निकट सहयोगी रहे हैं इसलिए लोगों ने विश्वास किया कि केजरीवाल उच्च आदर्शाें के साथ बढेंगे और राजनीति में आवश्यक बदलाव भी लाएंगे।
उपाध्याय ने केजरीवाल सरकार को अनेक मामलों में असफल रहने का आरोप लगाते हुए अन्ना से कहा कि जिस तरह से आपने पहले लोगों का मार्ग दर्शन किया उसी प्रकार से दिल्ली सरकार के काम काज के बारे में जंतर मंतर से लोगों को संबोधित करें। उन्होंने केजरीवाल को लेकर कल अन्ना टिप्पणी पर कहा, केजरीवाल के कार्यकाल में दिल्ली की घटनाओं पर आपकी पहली प्रतिक्रिया देखी और मुझे दुख के साथ कहना है कि यह प्रर्याप्त नहीं है। गौरतलब है कि हजारे ने कहा था कि केजरीवाल को लेकर उनको जो उम्मीद थी वह खत्म हो गई हैं।
भाजपा के दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने हजारे को दो पन्ने का पत्र लिख कर कहा कि किस तरह से उनके कारण ही लोगों ने आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भरोसा किया। पत्र में कहा गया है कि चूंकि वह आपके निकट सहयोगी रहे हैं इसलिए लोगों ने विश्वास किया कि केजरीवाल उच्च आदर्शाें के साथ बढेंगे और राजनीति में आवश्यक बदलाव भी लाएंगे।
उपाध्याय ने केजरीवाल सरकार को अनेक मामलों में असफल रहने का आरोप लगाते हुए अन्ना से कहा कि जिस तरह से आपने पहले लोगों का मार्ग दर्शन किया उसी प्रकार से दिल्ली सरकार के काम काज के बारे में जंतर मंतर से लोगों को संबोधित करें। उन्होंने केजरीवाल को लेकर कल अन्ना टिप्पणी पर कहा, केजरीवाल के कार्यकाल में दिल्ली की घटनाओं पर आपकी पहली प्रतिक्रिया देखी और मुझे दुख के साथ कहना है कि यह प्रर्याप्त नहीं है। गौरतलब है कि हजारे ने कहा था कि केजरीवाल को लेकर उनको जो उम्मीद थी वह खत्म हो गई हैं।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com