-->

Breaking News

छेड़छाड़ की घटनाओं से तंग बहनों ने PM मोदी से की शिकायत

सहारनपुर: छेड़छाड़ की घटनाओं से तंग आकर तीन बहनों को पढ़ाई छोडऩी पड़ गई। लेकिन इन तीनों बहनों ने हार नहीं मानी और इस मामले की शिकायत सीधे पीएम नरेंद्र मोदी से कर दिया। जिसके फलस्वरूप तुरंत कार्रवाई होते हुए पुलिस ने इन तीनों बहनों को मदद पहुंचाई।

थाना जनकपुरी क्षेत्र की तीन बहनें शोहदों से परेशान होकर पढ़ाई और कोचिंग छोड़ चुकी हैं। जिला पुलिस से मामले की शिकायत करने के बाद भी बहनों की समस्या दूर नहीं हुई तो तीनों बहनों ने पत्र लिखकर पीएम नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई। इसके बाद पीएम ऑफिस से ट्वीट करके यूपी पुलिस को छात्राओं की मदद करने के निर्देश दिए गए। मंगलवार को यूपी पुलिस ने ट्वीट करके सहारनपुर पुलिस को तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

थाना जनकपुरी क्षेत्र के जनकनगर निवासी तीन बहनें बीमार पिता और मां के साथ रहती हैं। दो बहनें अलग-अलग कक्षाओं में पढ़ती हैं और एक बहन नौकरी के लिए कोचिंग कर रही है। करीब 15 दिन पहले तीनों बहनों ने थाने में कुछ मनचलों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर शिकातय की। छात्राओं का कहना है कि कई बार मनचलों ने हाथ तक पकड़ लिया। छात्राओं की मां ने बताया कि आरोपी युवकों के घर शिकायत की तो मारपीट की गई।

पुलिस ने मनचलों पर कार्रवाई नहीं की तो बहनों को पढ़ाई से ज्यादा इज्जत प्यारी लगी। इसलिए बहनों ने पढ़ाई और कोचिंग छोड़ दी। जिला पुलिस ने मदद नहीं तो तीनों बहनों ने पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम अखिलेश यादव और मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखकर मदद मांगी। ट्विटर पर एक 45 सेकेंड का वीडियो अपलोड करके पीएम को अपना दर्द सुनाया। पीएम ऑफिस से यूपी पुलिस को मामले का संज्ञान लेने के निर्देश दिए गए। इसके बाद मंगलवार को 3:59 बजे यूपी पुलिस ने सहारनपुर पुलिस को ट्वीट करके छात्राओं के मामले में तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

डीआईजी जेके शाही ने कहा कि छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का मामला गंभीर है। पीड़ित छात्राओं से जानकारी लेकर आरोपी युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। संबंधित थाने को निर्देश दिए जा रहे हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com