-->

Breaking News

ज़ाकिर नाईक के चंदे पर BJP ने कांग्रेस को घेरा

नई दिल्ली : राजीव गांधी फाउंडेशन को इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन से चंदा मिलने पर भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोला है। भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने बताया कि ज़ाकिर नाईक के इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन ने राजीव गांधी फाउंडेशन को 2011 में 50 लाख रुपये दिए थे। साथ ही भाजपा ने चंदे की रकम के नियमों का हवाला देते हुए भी कांग्रेस पर सवाल खड़े किए।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनकी पार्टी एक बड़े विवाद में फंसती दिखाई दे रही है। विवादास्पद इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाईक के एनजीओ इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन ने ये दावा किया है कि साल 2011 में उसने सोनिया गांधी द्वारा संचालित राजीव गांधी फाउंडेशन को 50 लाख रुपये का डोनेशन दिया था।

अपने बचाव में आरजीएफ का कहना है कि पैसा उन्हें नहीं बल्कि उनके साथी संगठन राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट को दिया गया था और उसे वह पैसा कुछ महीने पहले ही लौटा भी दिया गया था।

हालांकि आईआरएफ के प्रवक्ता ने दावा किया है कि पैसे आरजीएफ को ही दिए गए थे और किसी अन्य चैरेटेबल ट्रस्ट के लिए नहीं थे। आईआरएफ का यह भी कहना है कि उन्हें ये पैसे अभी तक वापस भी नहीं मिले हैं।

नए खुलासे सामने आने के बाद भाजपा ने राजीव गांधी फाउंडेशन और पूर्व की यूपीए सरकार पर जोरदार हमला बोला है। बीजेपी ने सवाल पूछा है कि क्या जाकिर नाईक की गतिविधियों पर पर्दा डालने के लिए ये पैसा घूस के तौर पर तो नहीं लिया गया था।

राजीव गांधी फाउंडेशन और राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट दोनों की ही चेयरपर्सन फिलहाल सोनिया गांधी हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी दोनों संगठनों से जुड़े हुए हैं। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी राजीव गांधी फाउंडेशन के सदस्य हैं।

इस खुलासे और बीजेपी के हमले के बीच कांग्रेस ने साल 2011 में राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट को पैसा मिलने की पुष्टि करते हुए ये कहा है कि 2 महीने पहले ही पैसा आईआरएफ को लौटाया जा चुका है।

ज़ाकिर नाईक पर भड़काऊ भाषण देकर मुस्लिम युवाओं को आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के लिए उकसाने का आरोप है। इसी आरोप के बाद पिछले महीने केंद्र सरकार ने जाकिर नाईक के एनजीओ इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ) को मिलने वाली फंडिंग की जांच के आदेश दे दिए थे।

बांग्लादेश की राजधानी ढाका अटैक के बाद से नाइक नाम विवादों में आया था। जाकिर नाईक के संगठन पर यह आरोप भी है कि उसे विदेश से पैसा मिलता है, जिसका इस्तेमाल राजनीतिक गतिविधियों और युवाओं को आतंक की तरफ खींचने के लिए किया जाता है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com