-->

Breaking News

नीतीश सरकार जयललिता के तर्ज पर विपक्ष को दबाने की दिला रहा धमकियां : सुशील कुमार मोदी

पटना: बिहार की मुख्य विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार कहा कि नीतीश सरकार जयललिता के तर्ज पर विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए बात-बात पर मुकदमे की धमकियां दिला रहे हैं। भाजपा विधान मंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने यहां कहा कि राज्य में बाढ़ के दौरान तटबंध टूटने की जांच सरकार सर्वदलीय समिति से कराएं। उन्होंने कहा कि क्या सरकार उन सारे समाचार पत्रों के खिलाफ भी मुकदमा करेगी जिसमें तटबंध टूटने की खबरें प्रकाशित हुई है। 

तटबंध टूटने के तथ्यों को छुपाने और तोड़ मरोड़ कर बयान देने वाले प्रदेश के जल संसाधन मंत्री ललन सिंह बाढ़ पीड़ितों से माफी मांगे वरना वे लोग उनके खिलाफ मुकदमा करेंगे। मोदी ने सवालिया लहजे में कहा कि राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले के मामले में जेल भेजवाने वाले सिंह को मंत्री बनाने से रोकने के लिए राजद अध्यक्ष ने जब वीटो लगाया तो उनसे पथ निर्माण विभाग को छीन कर कम महत्व का विभाग नहीं दिया गया। नीतीश-ललन के संबंधों को लेकर राजद अध्यक्ष यादव की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की अपमानजनक टिप्पणी के बाद मानहानि का मुकदमा करने वाले ललन सिंह ने क्या मंत्री बनने के लिए मुकदमा वापस नहीं किया था। 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com