-->

Breaking News

चीनी बाजार में मोदी डॉल की धूम

बीजिंग : विदेशों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्रेज आज भी जारी है। जी-20 समिट में शामिल होने के लिए चीन में हैं। हांगझोउ पंहुचने से पहले ही पीएम मोदी के नाम की डॉल वहां पहुंच गई।

हांगझोउ शहर में घूमते हुए आपको पीएम मोदी जैसी डॉल देखने को मिल जाएंगी। एक अंग्रेजी मैगजीन के मुताबिक इस छोटे आकार की मोदी डॉल को वू-जिओली नाम की लड़की ने बनाया है। वू जिओली ने चीन में होने वाले जी-20 सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए इस डॉल्स को बनाया है।

वू जिओली ने बताया कि वह पिछले एक साल से इसकी तैयारी कर रही थी। उसने बताया कि उसने पीएम मोदी और अन्य नेताओं के फोटो और वीडियो देखे फिर डॉल बनाई। पीएम मोदी के अलावा उसने अन्य १९ राष्ट्राध्यक्षों की डॉल भी बनाई है।

वू ने कहा कि मोदी अन्य नेताओं की तुलना में उन्हें ज्यादा हैंडसम लगते हैं , मैंने मोदी कंधे पर एक सफेद कबूतर रखा है। यह शांति का प्रतीक है। इसके अलावा मैंने मोदी के डॉल पर कमल के फूल को भी रखा है क्योंकि मुझे पता है यह फूल भारत में विशेष स्थान रखता है। वू जिओली कहती हैं कि उन्हें सभी की डॉल बनाने में १० महीने से ज्यादा का वक्त लगा।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com