-->

Breaking News

अब हुआ बड़ा खुलासा- मोदी जी अचानक क्यों पहुच गए थे पाकिस्तान

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच बीते कई दिनों से तनाव का माहौल बना हुआ है। हालांकि भारत ने अपनी तरफ से पाकिस्तान के साथ रिश्ते सुधारने की बहुत कोशिश की लेकिन पाकिस्तान अपनी हरकत से बाज़ नहीं आया। पाकिस्तान हमेशा भारत की पीठ पर छूरा घोप देता है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने कई बार भारत के साथ अच्छे रिश्ते बनाने की कोशिश की लेकिन वो अपनी हरकतों के बाज़ नहीं आ रहे। दरअसल विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने साल 2015 में रिश्तों को सुधारने की यात्रा शुरू की थी जिसके बाद नवाज़ शरीफ ने उनको अपने घर पर खाने के लिए न्योता दिया

सुषमा स्‍वराज को ये न्योता नवाज़ की बेटी ने दिया था
ख़ास बात तो ये है कि सुषमा को यह न्योता नवाज शरीफ की बेटी मरियम ने दिया था। ख़बरों के मुताबिक, सुषमा से मिलने के लिए नवाज शरीफ की अम्मी भी पहुंची थीं। इसके बाद वह समय पर खाने के लिए पहुँच गईं। इस दौरान नवाज शरीफ की अम्मी शमीम अख्तर से लेकर उनकी बीवी, बेटी और पोती भी मौजूद थीं। सुषमा को देखकर नवाज़ की अम्मी भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि वह उनके वतन से हैं, आज तक उधर से आने वाले किसी को गले ही नहीं लगाया।”

इस रिश्ते को देखकर नवाज शरीफ ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज से संयुक्त बयान में स्वराज की चिंताओं को ध्यान में रखने का निर्देश दिया। बस इसके बाद ही सुषमा ने पीएम मोदी से पाकिस्तान से सुलह करने के लिए कहा। पीएम मोदी भी सुषमा की यह बात आसानी से मान गए जिसके बाद वह अफगानिस्तान से वापस लौटते वक्त लाहौर रुके। पीएम मोदी नवाज़ शरीफ के घर भी गए।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com