-->

Breaking News

होशंगाबाद पुलिस का नया अभियान,”टीआई मेरा भाई”

होशंगाबाद| प्रदेश में छात्राओं के साथ बढ़ते हुए छेड़कानी के मामलो की रोकथाम लगाने और मजनुओं पर नकेल कसने होशंगाबाद पुलिस ने एक नया अभियान शुरू किया है| इस अभियान से जहां पुलिस की छवि सुधरेगी वहीं मजनुओं के डर के कारण घर से निकलने में संकोच करने वाली लड़कियों को भी राहत मिलेगी| होशंगाबाद पुलिस द्वारा शुरू किये गए इस प्रयोग को ”टीआई मेरा भाई” नाम दिया गया है|

जहां गर्ल्स कालेज की छात्राएं कोतवाली टीआई के साथ सुरक्षा की सेल्फी ले रही हैं । एसपी एपी सिंह के निर्देशन में चल रहे ऑपरेशन मजनू की तर्ज पर ही ‘टीआई अपना भाई’ मुहिम शुरू हुई है इसके तहत टीआई ने अपना मोबाइल नंबर छात्राओं को दिया साथ ही छात्राओं ने इस दौरान टीआई के साथ सेल्फी लेकर उसे अपनी प्रोफाइल पिक्चर बनाया| जिससे अब जब भी कोई किसी भी छात्रा की डीपी देखेगा तो टीआई के साथ फोटो देखकर छात्रा के मोबाइल पर मेसेज या अनावश्यक काल की समस्या को दूर किया जा सकेगा ।

टीआई एमएस चौहान ने गर्ल्स कालेज पहुंचकर छात्राओं से अपील की कि अपने वॉटसअप की डीपी पर उनके साथ फोटो लगाएं और मैसेज बॉक्स में लिखें कि ‘टीआई हमारा भाई” फिर किसी की हिम्मत नहीं कि कोई आपको परेशान करे| कई छात्रओं ने टीआई के साथ सेल्फी लेकर तुरंत ही वॉटसअप की डीपी भी बनाई। टीआई महेंद्र सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई, टीआई अपना भाई मुहिम सोशल मीडिया पर दिन भर छाई रही, शहर के प्रबुद्धजनों ने पुलिस की पहल को सराहा और सोशल मीडिया पर अपील की कि छात्राओं की हिफाजत के लिए इस मुहिम को आगे बढ़ाएं, कॉलेज और स्कूल की छात्राओं को यदि कोई परेशान करता है तो वे बिना किसी संकोच के फोन लगाएं उन्हें मदद मिलेगी, ऑपरेशन मजनू की तरह ही टीआई मेरा भाई मुहिम भी शुरू की गई है जिसके अन्तर्गत अब कॉलेज और स्कूल के बाहर दिखने वाले मनचलो पर पुलिस कार्रवाई करेगी। पुलिस की इस पहल से कालेज प्रबंधन भी खुश है की अब छात्राओं के साथ होने वाली समस्याएं दूर हो सकेंगी

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com