अमिताभ बच्चन बोले- ‘पीकू’ के लिए दीपिका को मुझसे अधिक पैसे मिले
मुंबई: बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि फिल्म‘पीकू’के लिए दीपिका पादुकोण को उनसे अधिक पैसे दिए गए थे। वर्ष 2015 में प्रदर्शित फिल्म ‘पीकू’ में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और इरफान खान ने मुख्य भूमिका निभायी थी।
फिल्म ‘पीकू’ में अमिताभ ने दीपिका के बीमार पिता का किरदार निभाया था। फिल्म में ‘पीकू’ का किरदार दीपिका ने निभाया था, लेकिन अमिताभ के किरदार को भी लोगों ने काफी पसंद किया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा बिजनेस किया था। अमिताभ ने बताया कि फिल्म में काम करने के लिए दीपिका को निर्माता ने उनसे ज्यादा पैसे दिए थे। ‘पीकू’की रिलीज के बाद अमिताभ और दीपिका के बीच अनबन की खबरें सामने आई थी। दीपिका ने ‘पीकू’ की सफलता के लिए पार्टी दी थी, जिसमें अमिताभ बच्चन नजर नहीं आए थे।
अमिताभ ने अपनी आने वाली फिल्म ‘पिंक’ की प्रमोशन के दौरान कहा, 'मुझे नहीं पता कि यहां यह कहना उचित है या नहीं। लेकिन हालात ऐसे बने कि ऐसा हुआ। पीकू के लिए दीपिका को मुझसे ज्यादा फीस दी गई थी। ऐसा दो वजह से हुआ। पहली वजह, वह फिल्म के लिए मुझसे ज्यादा महत्वपूर्ण थी। दूसरी वजह, मैं लंबे समय से काम कर रहा हूं, इसलिए मैंने अपना प्राइज टैग खो दिया है।'
फिल्म ‘पीकू’ में अमिताभ ने दीपिका के बीमार पिता का किरदार निभाया था। फिल्म में ‘पीकू’ का किरदार दीपिका ने निभाया था, लेकिन अमिताभ के किरदार को भी लोगों ने काफी पसंद किया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा बिजनेस किया था। अमिताभ ने बताया कि फिल्म में काम करने के लिए दीपिका को निर्माता ने उनसे ज्यादा पैसे दिए थे। ‘पीकू’की रिलीज के बाद अमिताभ और दीपिका के बीच अनबन की खबरें सामने आई थी। दीपिका ने ‘पीकू’ की सफलता के लिए पार्टी दी थी, जिसमें अमिताभ बच्चन नजर नहीं आए थे।
अमिताभ ने अपनी आने वाली फिल्म ‘पिंक’ की प्रमोशन के दौरान कहा, 'मुझे नहीं पता कि यहां यह कहना उचित है या नहीं। लेकिन हालात ऐसे बने कि ऐसा हुआ। पीकू के लिए दीपिका को मुझसे ज्यादा फीस दी गई थी। ऐसा दो वजह से हुआ। पहली वजह, वह फिल्म के लिए मुझसे ज्यादा महत्वपूर्ण थी। दूसरी वजह, मैं लंबे समय से काम कर रहा हूं, इसलिए मैंने अपना प्राइज टैग खो दिया है।'

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com