एडवोकेट सिद्धार्थ गुप्ता की गिरफ्तारी से वकीलों में रोष
भोपाल। राज्यपाल रामनरेश यादव के कारकेड के सामने एनसीपी नेता मनोज त्रिपाठी द्वारा आत्मदाह के प्रयास के मामले में एडवोकेट सिद्धार्थ गुप्ता की गिरफ्तारी के मामले ने तूल पकड़ लिया है। राजधानी के वकीलों में एडवोकेट सिद्धार्थ गुप्ता की गिरफ्तारी के तरीकों को लेकर भारी रोष है।
भोपाल के एक वरिष्ठ वकील ने आरोप लगाया कि एडवोकेट सिद्धार्थ गुप्ता जो प्रदेश के लीडिंग राइट टू इंफॉरमेशन आरटीआई एक्टीविस्ट हैं, उनके द्वारा लगातार सरकारी भ्रष्टाचारों का खुलासा करने की वजह से उन्हें आत्मदाह मामले में फंसाया गया है। सिद्धार्थ गुप्ता के एक दूसरे साथी वकील का आरोप है कि सिद्धार्थ गुप्ता की गिरफ्तारी सत्ता में बैठे कुछ वरिष्ठ अफसरों के इशारों पर हुई है।
विदित हो कि कल गुरुवार को भोपाल पुलिस ने एडवोकेट सिद्धार्थ गुप्ता को एनसीपी नेता मनोज त्रिपाठी को आत्महत्या करने के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
एसपी अंशुमान सिंह ने बताया कि एडवोकेट सिद्धार्थ गुप्ता भी निवृतमान राज्यपाल रामनरेश यादव की व्यापमं फर्जीवाड़े में कथित संलग्नता को लेकर गिरफ्तारी की मांग को लेकर आत्मदाह करने वाले थे।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com