-->

Breaking News

अमित शाह से की महेश्वर सिंह ने मुलाकात

शिमला : हाल ही में भाजपा में शामिल हुए विधायक महेश्वर सिंह ने सोमवार को नई दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की तथा प्रदेश की वर्तमान राजनीतिक स्थिति से राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत करवाया तथा राष्ट्रीय उच्च मार्गों के मुआवजे को फैक्टर-टू के आधार पर देने की मांग की।


उन्होंने इस संदर्भ में प्रदेश सरकार को पत्र जारी करने का आग्रह किया। उल्लेखनीय है कि इस मुद्दे पर विधानसभा के मानसून सत्र में भी खूब हंगामा हुआ था, जिसमें भाजपा ने राष्ट्रीय उच्च मार्गों का मुआवजा फैक्टर-टू के आधार पर देने की मांग की थी। इस पर मुख्यमंत्री का कहना था कि केंद्र सरकार यदि राष्ट्रीय उच्च मार्गों पर मुआवजा फैक्टर-टू के आधार पर देना चाहती है, तो प्रदेश सरकार को कोई आपत्ति नहीं है लेकिन राज्य की वित्तीय हालत ठीक न होने पर इसकी अदायगी प्रदेश सरकार की तरफ से बनाए जाने वाले प्रोजैक्टों में नहीं की जा सकती।


अब इसी मामले को भाजपा विधायक महेश्वर सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से उठाया है। उनका आगामी दिनों में केंद्र के अन्य नेताओं से भी मंत्रणा करने का कार्यक्रम है। उनके साथ भाजपा नेता श्यामा शर्मा, गौरव शर्मा व मानव शर्मा भी उपस्थित थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com