-->

Breaking News

पूर्व तेज गेंदबाज रियान हैरिस बने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी कोच

मेलबर्न: पूर्व तेज गेंदबाज रियान हैरिस को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है. क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की. वह मुख्य कोच डैरन लैहमन और सहायक कोच डेविड साकेर के कोचिंग स्टाफ के साथ जुड़ेंगे.

हैरिस ने 27 टेस्ट मैचों में 113 विकेट अपने नाम किए हैं. उन्होंने जुलाई 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

हैरिस ने अपनी नियुक्ति पर कहा, "डेविड साकेर और डैरेन लैहमन से सीखना अच्छा अनुभव होगा. मैं बस वहां बैठकर देखूंगा और सीखूंगा."

रियान हैरिस इस समय नेशनल परफॉर्मेंस स्क्वाड (एनपीएस) के सहायक कोच हैं. 36 वर्षीय हैरिस ने कहा, "मैं अपने काम में शीर्ष पर पहुंचना चाहता हूं और एक दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम का फुलटाइम गेंदबाजी कोच बनना चाहता हूं."

हैरिस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 21 वनडे खेले हैं और 44 विकेट अपने नाम किए हैं.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com