-->

Breaking News

जम्मू-कश्मीर के युवाओं को खेल से जोड़ने के लिए PM मोदी ने किया यह बड़ा ऐलान

नयी दिल्ली: जम्मू एवं कश्मीर के युवाओं को खेल गतिविधियों से जोड़ने के इरादे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां 200 करोड़ रूपये के विशेष पैकेज की घोषणा की।

इस पैकेज के जरिये राज्य के सभी जिलों में इंडोर खेल हाल का निर्माण किया जाएगा जिसका लक्ष्य राज्य में लंबी सर्दियों के दौरान युवाओं को खेलने की सुविधा मुहैया कराना है।

राज्य की राजधानियों श्रीनगर और जम्मू में दो स्टेडियमों को इस पैकेज के तहत अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जाएगा जबकि पुंछ और राजौरी और उधमपुर में मौजूदा स्टेडियमों की खेल सुविधाओं में सुधार किया जाएगा। इसके अलावा लगभग छह करोड़ की लागत से जल क्रीड़ा सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

राज्य के युवाओं को तुरंत खेल गतिविधियों से जोड़ने के लिए विशेष कार्यक्रम ‘स्पोर्ट्स फोर आल’ को जम्मू कश्मीर राज्य खेल परिषद के जरिये लागू किया गया है जिसमें फुटबाल जैसे लोकप्रिय खेलों में गांव स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन और विकास किया जाएगा।

गांव स्तर की खेल गतिविधियों के लिए जम्मू एवं कश्मीर राज्य खेल परिषद को पहले ही पांच करोड़ रूपये दिए जा चुके हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com