-->

Breaking News

जि‍नपिंग से मिले PM मोदी, NSG और PoK में चीनी कॉरिडोर का उठाया मुद्दा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को चीनी प्रधानमंत्री शी जिनपिंग से मिले। जी-20 देशों की बैठक से ठीक पहले हुई इस मुलाकात में कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह या NSG में भारत की एंट्री और चीन-पाकिस्‍तान इकॉनमिक कॉरिडोर के बारे में चर्चा होने की संभावना है, जो कि पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर से होकर गुजरता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को चीन हांग्जो शहर पहुंचे। वे यहां दुनिया के शीर्ष नेताओं से मिलेंगे। पिछले तीन महीने में जि‍नपिंग के साथ मोदी की यह दूसरी मुलाकात है। यह मुलाकात 46 बिलियिन डॉलर के चीन-पाकिस्‍तान इकॉनमिक कॉरिडोर पर ताजा तनातनी के मद्देनजर बेहद अहम मानी जा रही है। दोनों नेता वैश्विक मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं। खासकर संयुक्‍त राष्‍ट्र में पाकिस्‍तान पोषित आतंकवाद की सूचीबद्धता और महत्‍वपूर्ण परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह में भारत की सदस्‍यता पर चीन के अड़ंगा लगाने पर भी बात होने की उम्‍मीद है। जी-20 बैठक से पहले BRICS देशों (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) के नेता मिलेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग पिछली बार जून में, ताशकंद में हुई शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन की बैठक में मिले थे। दोनों नेता BRICS बैठक के तहत अगले महीने गोवा में फिर मिलेंगे। प्रधानमंत्री मोदी वियतनाम के हनाेई की दो दिन की यात्रा पूरी कर चीन पहुंचे हैं।

इस यात्रा के दौरान भारत और वियतनाम के बीच 12 समझौतों पर हस्‍ताक्षर किए गए। प्रधानमंत्री चीन के दौरे पर ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्‍कम टर्नबुल और सऊदी अरब के शहजादे मोहम्‍मद बिल सलमान से भी द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। दिल्‍ली वापस लौटने से पहले सोमवार को पीएम मोदी जी-20 देशों की बैठक के दूसरे और आखिरी सत्र में हिस्‍सा लेंगे। जिसके बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री थिरेसा मे और अर्जेंटीना के राष्‍ट्रपति मौरिसियो मैक्री से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। प्रधानमंत्री चीन प्रवास के दौरान अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा से भी मिल सकते हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com