-->

Breaking News

राज्य सरकार ने 13 आईएएस अफसरों के किये तबादले

भोपाल। राज्य सरकार ने 13 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है। तबादला सूची जारी कर सामान्य प्रशासन विभाग ने 13 आईएएस अफसरों के तबादले का आदेश जारी कर दिया है। जिनमे केके सिंह राहत आयुक्त एवं पदेन प्रमुख सचिव राजस्व विभाग एवं पुनर्वास आयुक्त अतिरिक्त प्रभार को अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा मंडल मप्र बनाया गया है।

अशोक शाह प्रमुख सचिव अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण को प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन अनुसूचित जाति कल्याण विभाग एवं प्रबंध संचालक, अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम अतिरिक्त प्रभार तथा प्रमुख सचिव मप्र शासन, अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग पदस्थ किया गया है।

अरुण कुमार पाण्डे प्रबंध संचालक मप्र राज्य भंडार गृह निगम को राहत आयुक्त एवं पदेन प्रमुख सचिव मप्र शासन राजस्व विभाग तथा पुनर्वास आयुक्त अतिरिक्त प्रभार और सचिन सिन्हा संचालक आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी एवं सचिव मप्र शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग को सचिव मप्र शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्धघुमक्कड़ जनजाति कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत सुखवीर सिंह को आयुक्त कोष एवं लेखा तथा पदेन सचिव मध्यप्रदेश शासन वित्त विभाग पदस्थ किया गया है। एस सुहेल अली आयुक्त भू अभिलेख एवं बंदोबस्त ग्वालियर तथा सदस्य राजस्व मंडल ग्वालियर को सदस्य राजस्व मंडल ग्वालियर, कवीन्द्र कियावत सचिव मध्यप्रदेश शासन को आयुक्त सह पंजीयक सहकारी संस्थाएं तथा प्रबंध संचालक राज्य सहकारी तिलहन उत्पादन संघ का अतिरिक्त प्रभार, एम के अग्रवाल आयुक्त कोष एवं लेखा तथा पदेन सचिव मप्र शासन वित्त विभाग को आयुक्त भू अभिलेख एवं बंदोबस्त ग्वालियर, नागेन्द्र प्रसाद मिश्रा अपर कलेक्टर रीवा को उप सचिव मप्र शासन, पतिराम कतरौलिया अपर कलेक्टर खरगौन को उप सचिव मप्र शासन, गोपाल चंद्र डाड अपर मेला अधिकारी सिंहस्थ उज्जैन को उप सचिव मप्र शासन, निधि निवेदिता मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिंगरौली को परियोजना संचालक आईसीडीएस महिला एवं बाल विकास विभाग, सतीश कुमार एस अनुभागीय अधिकारी केवलारी जिला सिवनी को मुख्य कार्यपालन अधिकारी विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण पंचमढ़ी तथा सचिव महादेव मेला समिति पंचमढ़ी, जिला होशंगाबाद बनाया गया है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com