-->

Breaking News

क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे पहुंचे खजराना गणेश मंदिर, मांगी जीत की मन्नत, देखें PHOTO

इंदौर। शनिवार 8 अक्टूबर को इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच खेला जाना है क्रिकेट मैच हो, खेलने आने वाले खिलाड़ी भगवान श्री खजराना गणेश के दरबार में मत्था टेकने न आये ऐसा होना संभव ही नहीं है। इस मैच से पहले सितारा खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे भगवान श्री गणेश के दर्शन करने पहुंचे।

जब से होलकर क्रिकेट स्टेडियम में इंटरनेशनल क्रिकेट मैच होने लगे है, तब से इंदौर मैच खेलने आने वाले खिलाड़ी भगवान श्री गणेश के दर्शन करने जरूर पहुंचते है।

गुरूवार रात आजिंक्य रहाणे मैनेजर श्रीधर के साथ भगवान के दर्शन करने के लिए पहुंचे। श्रीधर अपनी पत्नी और बच्चे के साथ यहां पहुंचे। यहां भगवान की विशेष आरती की और प्रदेश में होने वाले पहले टेस्ट मैच में जीत के लिए मन्नत मांगी।

भारतीय टीम के खिलाड़ी भगवान श्री गणेश के दर पहुंचे है कभी भी खाली हाथ नहीं लौट, हर बार उन्हें जीत मिली है पिछले साल इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच हुए मैच से पहले भी कई खिलाड़ी भगवान गणेश के दर्शन करने के लिए पहुंचे थे, जिसके बाद सीरिज में एक मैच से पिछड़ रही टीम इंडिया को जीत नसीब हुई थी।

 गुरूवार को रहाणे द्वारा दर्शन करने के बाद शुक्रवार को टीम के अन्य खिलाड़ियों के भी दर्शन के लिए आने की संभावना जताई जा रही है।








No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com