-->

Breaking News

Birthday Special : जहीर खान से खौफ खाते थे दुनिया भर के खब्बू बल्लेबाज

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का आज जन्मदिन है। जहीर ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कॅरियर में टीम इंडिया की  की ओर से कुल 92 टेस्ट और 200 वनडे मैच खेले। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 311 और 200 वनडे मैचों में 282 विकेट हासिल किए। जहीर ने 17 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में 17 विकेट लिए। जहीर ने अपने करियर में सफलता के हर मुकाम को छुआ लेकिन भारत की ओर से सौ टेस्ट मैचों में नुमाइंदगी नहीं कर सके।

तेज गेंदबाज जहीर खान को मॉडर्न क्रिकेट का सबसे बेहतरीन भारतीय पेसर कहा जा सकता है। संन्यास से पहले जहीर ने अपनी गेंदबाजी से भारत को कई मैच जिताए। पिछले 15 सालों में जहीर ने स्विंग और रिवर्स स्विंग गेंदबाजी में अपना लोहा मनवाया।

7 अक्टूबर 1978 को जन्में जहीर ने 2015 में क्रिकेट को अलविदा कहा। 2011 विश्व कप के 9 मैचों में 21 विकेट चटकाने वाले जहीर 2008 में विस्डन क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने गए। बॉल को दोनों दोनों तरफ हिलाने में माहिर जहीर ने कई बल्लेबाजों को खासा तंग किया।

जहीर खान कपिल देव के बाद सबसे सफल भारतीय पेसर हैं। बाएं हाथ से गेंदबाजी करने वाल जहीर ने दुनिया के सबसे बड़े खब्बू बल्लेबाजों को तंग किया है।

महाराष्ट्र के अहमदनगर में जन्मे और श्रीरंगपुर के रहने वाले जहीर खान पढ़ लिखकर इंजीनियर बनना चाहते थे, लेकिन उनके पिता ने उनसे कहा कि बेटा देश में इंजीनियर तो बहुत हैं तुम तेज गेंदबाज ही बनो।

इसके बाद जहीर मुंबई आ गए और मुंबई में जूनियर क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया। उनकी प्रतिभा को सबसे पहले एमआरएफ पेस फाउंडेशन के टीए शेखर ने पहचाना। उन्होंने जहीर को चेन्नई बुलाया। इसके बाद उनके करियर को पर लग गए। जहीर ने इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। शेखर ने उनकी गेंदबाजी को निखारा। करियर में जब कभी जहीर को उनकी मदद की आवश्यकता हुई उन्होंने हमेशा उनकी मदद की।

भारतीय क्रिकेट टीम में न जाने कितने तेज़ गेंदबाज आए और गए, लेकिन उनमें से बहुत कम ही ऐसे हैं जिन्होंने लंबे समय तक देश की सेवा की और विश्व स्तर देश के साथ-साथ अपना नाम भी रोशन किया। यदि कपिल देव भारत के दाएं हाथ के सर्वकालिक महानतम तेज गेंदबाज हैं तो जहीर बाएं हाथ के। जहीर ने उस दौर में भारतीय गेंदबाजी  की कमान थामी जब टीम में तेज गेंदबाजों के अंदर-बाहर जाने का दौर चल रहा था।

जहीर को यह मालूम होता था कि  सामने खड़े बल्लेबाज को किस तरह आउट किया जा सकता है। यह कला हर किसी में नहीं होती है इसके लिए आपका तकनीकी तौर पर दक्ष होना जरूरी है। जहीर को यह बहुत अच्छे से मालूम थी कि किस बल्लेबाज को किस जगह गेंद फेंकनी है, उदाहरण के लिए जहीर ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ग्रीम स्मिथ को 27 भिडंत में 14 बार पैवेलियन वापस लौटाया।

ज़हीर कप्तान के गेंदबाज थे। जब कभी कप्तान परेशानी में होते तो गेंद जहीर के हाथों में थमा देते। जहीर ने भी अपने कप्तान को कभी निराश नहीं किया, उनकी ओवर द विकेट से फेंकी स्विंग होकर अंदर आती यॉर्कर गेंदें  बेहद खतरनाक थीं. वह रिवर्स स्विंग की कला मे माहिर थे अपनी इस कला से वह अपने दौर के दिग्गज बल्लेबाज़ों को पिच पर छकाने में कामयाब रहे लेकिन चोटों ने उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर को समय से पहले खत्म कर दिया।

जानिए जहीर ने किन बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा तंग किया:

एंड्रयू स्ट्रॉस
पूर्व इंग्लिश कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस और जहीर खान का आमना-सामना सात मैचों में हुआ। जहीर ने स्ट्रॉस को 7 बार ही अपना शिकार बनाया। दोनों ने ज्यादा मैच एक दूसरे के खिलाफ नहीं खेले, इसलिए जहीर स्ट्रॉस का शिकार ज्यादा बार नहीं कर पाए।

महेला जयवर्धने
श्रीलंकाई क्रिकेट की दीवार रहे महेला जयवर्धने इकलौते दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जो जहीर के चहेते शिकारों में शुमार है। तकनीकी रूप से सक्षम इस खिलाड़ी को जहीर ने कई मौकों पर मात दी। जयवर्धने ने 54 मैचों में जहीर का सामना किया और 9 बार उनका शिकार बने।

मैथ्यू हेडन
टेस्ट क्रिकेट की दिशा बदलने वाले खिलाड़ियों में से एक ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर मैथ्यू हेडन से कई गेंदबाज खौफ खाते हैं। मगर हेडन को जहीर खान का खौफ खूब सताता था। जहीर ने 29 मैचों में 10 बार हेडन को अपना शिकार बनाया है।

सनथ जयसूर्या
श्रीलंका के कप्तान रहे सनथ जयसूर्या दुनिया के सबसे आक्रामक खिलाड़ियों में शुमार रहे हैं। मगर बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज कभी भी जहीर का तोड़ नहीं खोज पाए। जहीर ने 36 मैचों में जयसूर्या के खिलाफ गेंदबाजी की, जिसमें से 10 बार वो उनका शिकार बने।

कुमार संगाकारा
श्रीलंका के दिग्गज विकेटकीपर और बाएं हाथ के शानदार बल्लेबाज कुमार संगाकारा भी जहीर के पसंदीदा शिकारों में से एक हैं। संगाकारा ने कई गेंदबाजों को टिकने नहीं दिया, मगर जहीर के आगे वो भी ज्यादा नहीं टिक पाए। 51 मैचों में संगाकारा जहीर का शिकार 11 बार बने।

ग्रीम स्मिथ
पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ अपने दौर के सबसे बेहतरीन बाएं हाथ के बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। मगर वो कभी जहीर का तोड़ नहीं खोज पाए। जहीर स्मिथ के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहे। जहीर ने 25 मैचों में 13 बार स्मिथ को चलता किया।










No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com