-->

Breaking News

पिता को याद कर भाषण के बीच में ही रो पड़ीं महबूबा , बुरहान को लेकर कपिल मिश्रा ने पूछे सवाल

नई दिल्ली : दिल्ली में हो रहे इंटरनेशनल टूरिज्म बाजार कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती एक वीडियो क्लिप में अपने पिता की आवाज सुनकर रो पड़ीं. आतंक और टूरिज्म को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा के सवाल पर उन्होंने कहा कि कश्मीर में लड़कियां दिल्ली से ज्यादा सुरक्षित है.

केजरीवाल सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा के सवाल करने के बाद कार्यक्रम में हंगामा होने लगा. कपिल ने महबूबा से पूछा कि क्या आप बुरहान को आतंकी मानती हैं? मिश्रा ने कहा कि टेररिज्म और टूरिज्म साथ-साथ नहीं हो सकता. इस पर महबूबा ने कहा कि दिल्ली से ज्यादा कश्मीर में महिलाएं सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि कश्मीर से ज्यादा दिल्ली में रेप की घटनाएं सामने आती हैं.

मुल्क और कश्मीर के लोग बहुत अच्छे हैं

अपने पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद को याद करते हुए भावुक हुईं महबूबा मुफ्ती ने कहा कि वह घाटी को केवल टूरिज्म के नजरिए से नहीं देखते थे. वो टूरिज्म में व्यवसाय के साथ-साथ एकजुटता को बांधे रखने की भी कोशिश करते थे. महबूबा ने कहा कि हमारे मुल्क के लोग बहुत अच्छे हैं, कश्मीर के लोग भी बहुत अच्छे हैं.

कश्मीरियों का भरोसा जीतने के लिए आएं

उन्होंने कहा कि कश्मीर में आना वहां के लोगों में कॉन्फिडेंस पैदा करने के लिए बहुत जरूरी है. यह हमारे लोगों पर भरोसा जताने जैसा है. आप लोगों को कश्मीर की जरूरत है या नहीं, मुझे पता नहीं. लेकिन कश्मीर को आप लोगों की बहुत जरूरत है. कश्मीर के हालात तो इससे भी बदतर रहे हैं. आप लोग आइए और कश्मीर की शांति के लिए इंवेस्ट करिए.

वहीं कश्मीर में अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी को पुलिस ने श्रीनगर के कराल खुद इलाके में नौजवानों को पत्थरबाजी के उकसाने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया. महबूबा मुफ्ती ने इस खबर के बाद कहा कि कश्मीर में हालात लगातार सुधर रहे हैं.

आतंकियों को पनाह देने वालों से भी लड़ना होगा

वहीं कपिल मिश्रा ने कार्यक्रम में हंगामा होने के बाद कहा कि हम पाकिस्तान से लड़ सकते हैं, लेकिन जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को पनाह देने वाले लोगों से कैसे लड़ें? उन्होंने कहा कि केंद्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा कहते हैं कि कश्मीर पर हमें गर्व है, पर आतंकी वहां टूरिस्टों को मार रहे हैं. महबूबा मुफ्ती से दोस्ती की वजह क्या है, आतंकियों को पनाह देने वालों को बीजेपी ने अपनी गोद में क्यों बैठा रखा है?

महबूबा से पूछे संवेदनशील मसलों पर उनकी राय

मिश्रा ने कहा कि मैं पहली बार महबूबा मुफ्ती से मिल रहा था. इसलिए उनसे बुरहान वानी, अफजल गुरु, एलओसी पर सैनिकों की हालत और जेएनयू से जुड़े चार सवाल पूछे थे. उन्होंने कहा कि मैं महबूबा से चुनाव के मसले पर कोई सवाल नहीं कर रहा था. मैं उनसे संवेदनशील मुद्दों पर उनकी राय पूछ रहा था.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com