-->

Breaking News

हंदवाड़ा में राष्ट्रीय राइफल्स कैंप पर आतंकी हमला नाकाम, दो आतंकी ढेर

हंदवाड़ा : जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा में आज तड़के आधुनिक हथियारों से लैस कुछ आतंकवादियों ने सेना के एक शिविर पर हमला कर दिया। आधिकारिक सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी। इस मुठभेड़ में दो सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। वहीं सेना ने पाकिस्तान की ओर से की जा रही घुसपैठ की तीन कोशिशों को नाकाम कर दिया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के लंगाटे में आज तड़के आतंकवादियों ने 3० राष्ट्रीय राइफल्स के एक सैन्य शिविर पर हमला कर दिया। शिविर की सुरक्षा में तैनात सेना के जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकवादियों को माकूल जवाब दिया। सूत्रों के अनुसार सेना और आतंकवादियों के बीच करीब 15 मिनट तक गोलीबारी चली।

सैन्य सूत्र के मुताबिक, आतंकी फिदायीन हमले के तैयारी में आए थे। सभी आतंकियों ने सेना की वर्दी को पहन रखा था। आतंकी उरी हमले को दोहराने की फिराक में थे। लेकिन सेना के जवानों की सतर्कता के चलते यह हमला विफल कर दिया।

सूत्रों ने बताया कि बाद में अंधेरे का लाभ उठाकर आतंकवादी भाग निकलने में कामयाब रहे। सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त सुरक्षा बलों को घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया गया है इसके अलावा आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सेना ने एक तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

नियंत्रण रेखा पर सेना ने घुसपैठ की तीन कोशिशें नाकाम कीं

सेना ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की तीन कोशिशें आज नाकाम कर दीं। घुसपैठ की ये कोशिशें पाकिस्तानी चौकियों की मदद से की गई थीं। सेना के एक अधिकारी ने यहां कहा, सेना ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर दो अलग-अलग सेक्टरों में पांच और छह अक्तूबर की दरम्यानी रात को घुसपैठ की तीन कोशिशें नाकाम कीं।

उन्होंने कहा कि घुसपैठ की दो कोशिशों को नौगाम सेक्टर में और एक कोशिश को रामपुर सेक्टर में नाकाम किया गया। अधिकारी ने कहा, घुसपैठ की कोशिशें पाकिस्तानी चौकियों की मदद से की गई थीं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com