पारम्परिक भक्ति गायन से मुग्ध हुए श्रोता
भोपाल। जनजातीय संग्रहालय में आज अपराह्न में नवरात्रि पर्व के अवसर पर पारम्परिक और अनुष्ठानिक गीतों के कार्यक्रम आयोजित किया गया। विशेष रूप से इस उद्देश्य के चलते हुए कि हमारी परम्पराओं और पीढ़ियों ने तीज-त्योहारों और मांगलिक अवसरों पर महिला संगीत और कीर्तन की जो परम्परा रही है, उसका पालन करने वाले कलाकारों की प्रस्तुति की जाये।
इस विचार से भोपाल की गुणी कलाकार श्रीमती राधा सराठे एवं उनकी साथी बहिनों श्रीमती किरण गंगराड़े, श्रीमती छाया, श्रीमती पुष्पा, श्रीमती संध्या एवं श्रीमती सुधा श्रीवास्तव ने दो घंटे से भी अधिक समय तक भक्ति और वंदना के साथ-साथ कल्याण की कामना के आत्मीय देवी गीतों का गायन किया। उनके साथ ढोलक पर श्री राधेश्याम ने कुशल सहयोग किया। इस कार्यक्रम में जनजातीय संग्रहालय में भ्रमण करने आने वाले अनेक दर्शक/श्रोताओं ने रूचि लेकर इस कार्यक्रम का आनन्द लिया और देर तक बैठे रहे।
कार्यक्रम के अन्त में आदिवासी लोककला एवं बोली विकास अकादमी की निदेशक श्रीमती वन्दना पाण्डेय ने सभी कलाकारों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
इस विचार से भोपाल की गुणी कलाकार श्रीमती राधा सराठे एवं उनकी साथी बहिनों श्रीमती किरण गंगराड़े, श्रीमती छाया, श्रीमती पुष्पा, श्रीमती संध्या एवं श्रीमती सुधा श्रीवास्तव ने दो घंटे से भी अधिक समय तक भक्ति और वंदना के साथ-साथ कल्याण की कामना के आत्मीय देवी गीतों का गायन किया। उनके साथ ढोलक पर श्री राधेश्याम ने कुशल सहयोग किया। इस कार्यक्रम में जनजातीय संग्रहालय में भ्रमण करने आने वाले अनेक दर्शक/श्रोताओं ने रूचि लेकर इस कार्यक्रम का आनन्द लिया और देर तक बैठे रहे।
कार्यक्रम के अन्त में आदिवासी लोककला एवं बोली विकास अकादमी की निदेशक श्रीमती वन्दना पाण्डेय ने सभी कलाकारों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com