-->

तब्लीगी इज़्तिमा का आगाज़,30 देशों की लगभग 1760 जमातें पहले दिन हुई शामिल

भोपाल। 69वें आलमी तब्लिगी इज्तिमा का आगाज आज शनिवार सुबह 6:15 की फजर की नमाज के साथ हुआ, पिछले कई सालों की तरह इस साल भी पाकिस्तान और बांगलादेश की जमातों को इज्तिमा में प्रतिबंधित किया गया है। शुक्रवार देर रात तक इज्तिमागाह में 30 मुल्कों की जमातों ने आमद दे दी है जिनमें सबसे अधिक तुकिज़्स्तान और श्रीलंका की जमातें शामिल हैं। वहीं देश के साऊथ से भी सबसे अधिक जमातों ने इस बार आमद दी है फिलहाल जमातों के आने का सिलसिला जारी है।

तीन दिन तक चलने बाले इज्तिमा के आगाज से पहले ही इज्तिमागाह पर लगभग डेढ़ लाख से अधिक लोगों ने जुमे की नमाज़ अदा की, यह नमाज अबुल कलाम साहब ने पढ़ाई। मगरिब की नमाज अदा होते ही नागपुर से आए मौलाना असलम साहब ने बयान किए और शनिवार को फजर की नमाज के बाद दिल्ली से आए मौलाना जमशेद मोहम्मद साहब के बयान के साथ ही 69वें आलमी तब्लिगी इज्तिमा की इब्तिदा हो गई।

इंतजामिया कमेटी के मुताबिक इज्तिमा की पूरी तैयारियां हो चुकी हैं। 65 एकड़ के पंडाल में हिंदुस्तान की जमातों के लिए अलग-अगल भित्ते (तंबु) बनाए गए हैं, जिन पर नंबर के साथ शहर और प्रदेश का नाम लिखा हुआ है जिनमें जमातों को ठहराया जा रहा है। वहीं बेहरून (विदेश) की जमातों के लिए अलग से विशेष इंतजाम किए गए हैं, इसके अलावा वाहनों को पार्क करने के लिए लगभग 160 एकड़ में पार्किंग बनाई गई है यह पार्किंग इज्तिमा के चारों ओर बनी हैं ताकि हर दिशा से आने वाली जमातों को किसी तरह की परेशानियां न हों। यह इज़्तिमा तीन दिन तक चलता है जिसमे कल रविवार को इज्तिमाई निकाह होंगे, सोमवार को आखिरी दिन फजर की नमाज के बाद सुबह सात बजे से मजहबी बयान होंगे, बयान खत्म होते ही लगभग 12 बजे सामूहिक दुआ होगी। इसके बाद जमातों की रवानगी का सिलसिला शुरू हो जाएगा जो अगले दिन तक जारी रहेगा। कुरान -ए-पाक की रौशनी में होने बाले उलेमाओं के बयान सुनने के लिए देश विदेश के लाखों लोग इस तब्लीगी इज़्तिमा में शामिल होते हैं, बता दें कि इस इज़्तिमा की शुरुआत सालों पहले महज़ 14 लोगो ने की थी।

मोबाईल एटीएम सुविधा से खुश हुए जमाती
देश और विदेशों से आई जमातों के लिए इज्तिमागाह में मोबाईल एटीएम लगाया गया है, जिससे काफी हद तक लोगों को सहूलियत हो गई है। शुक्रवार को मोबाईल एटीएम पर दिनभर जमाती राशि निकालते नजर आए।

पैदल जमातों के लिए स्टेशन और बस स्टैण्ड पर वाहन मौजूद
इज्तिमा की व्यवस्थाओं को संभालने के लिए 10 हजार वालेंटियर लगाए गए हैं जो मुख्य रास्तों से लेकर बस स्टैण्ड और रेल्वे स्टेशन पर मौजूद हैं इसके अलावा ट्राफिक पुलिस के साथ भी वालेंटियर ट्राफिक कंट्रोल में लगे हुए हैं। पैदल आने वाली जमातों के लिए शहरवासियों ने अपने निजी वाहन लगा दिए हैं, जो बस स्टैण्ड और रेल्वे स्टेशन से इज्तिमागाह तक जमातों को ले जाने का काम कर रहे हैं।

50 फूड जोन जिनमें है रियायती खाना
इज्तिमागाह में जमातों के लिए 50 फूड जोन बनाए गए हैं, जिसमें वेज और नॉनवेज दोनों तरह के खाने हैं, सभी फूड जोनों में रियायती खाना परोसा जा रहा है।

इसके अलावा इज़्तिमगाह में कुछ अन्य व्यवस्थाएं भी की गई हैं-
पेयजल के लिए ट्यूबवेल व पानी के टैंकर खड़े रहेंगे तथा वुजु करने के लिए अलग से नल लगाए गए हैं।

पूछताछ केंद्र, पुलिस कंट्रोल रूम, एम्बुलेंस, प्राथमिक उपचार केंद्र, रेलवे काउंटर व टेलीफोन बूथ भी इज्तिमगाह में बनाए गए हैं।

सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस वाच टावर बनाया गया हैं।
रात में सर्च लाइट का उपयोग होगा और दूरबीन लिए पूरे इलाके में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com