-->

Breaking News

1 नहीं 2 बाइबिल पर हाथ रखकर शपथ लेंगे डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज शुक्रवार (20 जनवरी) को 2 बाइबिल का इस्तेमाल करते हुए शपथ लेंगे। एक बाइबिल वो होगी जिससे अब्राहम लिंकन ने शपथ ली थी तथा दूसरी बाइबिल ट्रंप के बचपन की है जो उन्हें उनकी मां ने दी थी।

ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए कई भारतीय-अमेरिकियों समेत हजारों लोग यहां पहुंच रहे हैं। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एक अनुमान के मुताबिक, ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के दिन वाशिंगटन डीसी में करीब दस लाख लोगों जुटेंगे।

द हिंदू अखबार के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह कैपिटल बिल्ड‍िंग के वेस्ट फ्रंट में होगा।

इसके लिए एक अस्थायी प्लेटफॉर्म बनाया गया है जो वाशिंगटन मोनुमेंट से करीब 1.8 किमी की दूरी पर है। मोनुमेंट और कैपिटल के बीच इस दूरी में ही जनता बैठेगी और आसपास करीब 11 एलईडी स्क्रीन भी लगाए गए हैं, जिनमें पूरा आयोजन देखा जा सकेगा।
अमेरिकी राजधानी वाशिंगटन डीसी में बादलों से भरे, ठंडे मौसम में यह समारोह हो रहा है। जगह-जगह बैरिकेट लगी हुई है और जबर्दस्त सुरक्षा व्यवस्था है। करीब 28,000 सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com