अखिलेश ने जारी की 191 सपा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, शिवपाल इन, अतीक आउट
समाजवादी पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव के पहले, दूसरे और तीसरे चरण के लिए अपने 191 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. पहले चरण में 11 फरवरी, दूसरे चरण में 15 फरवरी और तीसरे चरण में 19 फरवरी को वोट डाले जाएंगे.
अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल यादव को इटावा की जसवंतनगर विधानसभा सीट से टिकट दिया है. सपा की सूची में राज्यसभा सदस्य बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे राकेश वर्मा की जगह अरविंद सिंह गोप को बाराबंकी की रामनगर सीट से टिकट दिया गया है.
इसके अलावा सपा के वरिष्ठ नेता आज़म ख़ान और नरेश अग्रवाल के बेटों को भी सपा ने विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिया है. नरेश के बेेटे नितिन को हरदोई से जबकि आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को रामपुर जिले की स्वार विधानसभा सीट से टिकट मिला है. इसके अलावा आज़म खान रामपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे.
वहीं कानपुर कैंट से पहले टिकट पा चुके दागी छवि के बाहुबली नेता अतीक अहमद को टिकट नहीं दिया गया है. अतीक की जगह हसन रूमी को टिकट मिला है. इसके साथ ही मेरठ की सरधना सीट से सपा ने बीजेपी के संगीत सोम के मुकाबले अतुल प्रधान को उतारा है.
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com