-->

Breaking News

अगले वर्ष तीन माह का होगा जल महोत्सव - सीएम

विस्तार के लिए पर्यटन बोर्ड का किया जाएगा गठन
खंडवा। इंदिरा सागर बांध की लहरों ने एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जल यात्रा पूरी नहीं होने दी। अपनी पत्नी साधना सिंह और दोनों बेटों के साथ परिवार सहित हनुवंतिया पहुंचे मुख्यमंत्री ने रात गुजारी। सुबह वह परिवार के साथ बांध के टापूओं पर जाना चाहते थे लेकिन तेज हवा के कारण उठती लहरों ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया। वन विभाग की ओर से तैयार दो टापूओं पर पूरी तैयारी कर रखी थी लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से वह नहीं जा पाए। जल महोत्सव के पहले दिन भी वह रात रुके थे और टापूओं पर जाना चाहते थे लेकिन तब भी तेज हवा और लहरों ने उनकी जल यात्रा पर ब्रेक लगा दिया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह भी जिद्दी है फिर आएंगे और टापूओं पर जाएंगे। मुख्यमंत्री ने अगले साल से इस जल महोत्सव को तीन महीने तक चलने और नए टूरिस्ट सेंटर बनाने के लिए अलग से टूरिज्म बोर्ड बनाने की बात कही।

मंगलवार मुख्यमंत्री देर शाम हनुवंतिया पहुँचे थे। उनके साथ पत्नी साधना सिंह और दोनों पुत्र थे।   हनुवंतिया पहुँचकर सीएम ने रात में हाउस बोट में बैठकर बांध की झील में सफर किया। इस दौरान सीएम ने किसी भी नेता और न ही मीडिया से बात की। उनकी यह पारिवारिक यात्रा बेहद गोपनीय और निजी राखी गई थी। हनुवंतिया जल महोत्सव का समापन रविवार ही हो गया था इस वजह से ज्यादा भीड़ भी नहीं थी। उनके आने के बाद हनुवंतिया को पूरी तरह बंद कर दिया गया था। सुबह मुख्यमंत्री परिवार के साथ हनुवंतिया पर घूमे फिर बोट में बैठकर पानी में उतरे, वह टापूओं पर जाना चाहते थे लेकिन तेज लहरों की वजह से ज्यादा दूर नहीं जा पाए। बाद में वह हनुवंतिया के किनारों पर चट्टानों और पत्थरों पर बैठकर लहरों का मजा लेते रहे। 
मुख्यमंत्री परिवार की इस यात्रा में किसी नेता को पास भी फटकने नहीं दिया गया। अधिकारी और मीडिया को भी उनके पास तक जाने की इजाजत नहीं थी। मीडिया को इस दौरान दूर ही रखा गया। बाद में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि दो-चार साल में यह स्पॉट दुनिया के नक्शे पर फेमस हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इसे और विकसित किया जाएगा और अगले साल से जल महोत्सव को तीन महीने का किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने एक टूरिज्म बोर्ड अलग से गठित करने की बात कही जो सिर्फ टूरिस्ट सेंटर विकसित करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह प्रदेश के बांधों में बने टापूओं को विकसित करने की योजना बना रहे हैं। वन विभाग की ओर से तैयार किये गए दो टापूओं पर जाने की उनकी योजना दूसरी बार लहरों के कारण फेल हो गई। उन्होंने कहा कि वह फिर आएंगे और टापूओं पर जाएंगे। जो लोग वहां रुके थे उन्हें भी कड़ी सुरक्षा से गुजरना पड़ा। सीएम के आने के बाद बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लगा दी गई।
चूल्हे पर साधना सिंह ने बनाई चाय
 परिवार के साथ हनुवंतिया पहुचें मुख्यमंत्री ने हनुवंतिया टापू के पास एक टीले पर चाय पी। यह चाय उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह ने बनाई। चूल्हे में जंगल की लकड़ी जलाकर यह चाय स्वयं श्रीमती सिंह ने बनाई। चीनी, चाय पत्ती और बर्तन की व्यस्था टूरिस्म विभाग के कर्मियों ने की। यह चाय मुख्यमंत्री के साथ कलेक्टर स्वाति मीणा नायक, एसपी नवनीत भसीन, पर्यटन विभाग सचिव हरिरंजन राव सहित मौजूद अधिकारियों ने पी। दर असल मुख्यमंत्री अपने परिवार के साथ दूर टापू पर जाना चाहते थे लेकिन तेज हवाओं के कारण उठती लहरों के कारण यह संभव नहीं हो सका। इसी समय का उपयोग करते हुए सीएम अपने परिवार के साथ हनुवंतिया के किनारों पर ही घूमते रहे और एक टीले नुमा स्थान पर डेरा जमाया। इसी स्थान पर खुले में चाय बनाई गई और सबने पी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com