-->

Breaking News

धोनी-युवराज ने ढाया कटक में कहर, अंग्रोजों को दिया 382 रन का टारगेट

England के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में Yuvraj Singh और Mahendera Singh Dhoni की पुरानी जोड़ी ने एक बार फिर रंग जमाने में कामयाब रही। दोनों ने शानदार शतक लगाकर टीम को मजूबत स्कोर की ओर बढ़ाया। इस मैच में युवराज ने अपना सर्वोच्च स्कोर (150) खड़ा किया। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने वनडे करियर का 10वां और इंग्लैंड के खिलाफ पहला शतक लगाया। 3 साल बाद टीम में वापसी करने वाले युवराज सिंह और हाल ही में कप्तानी की जिम्मेदारी से मुक्त हुए धोनी ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।

युवराज सिंह ने अपने वनडे करियर का 14वां शतक लगाया। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ मिलकर उन्होंने बेहतरीन पार्टनरशिप की। दोनों चौथे विकेट के लिए इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी की। युवराज ने अपनी इस तूफानी पारी में 21 चौके और 3 छक्के लगाए। उन्होंने 150 रन महज 127 गेंदों पर बनाए।

क्रिस वोक्स ने भारत को एक अोवर में दो झटके देकर बैकफुट पर धकेल दिया। केएल राहुल एक बार फिर असफल रहे। वे मात्र 5 रन बनाकर दूसरी स्लिप में बेन स्टोक्स द्वारा लपके गए।

कोहली ने जबर्दस्त फॉर्म दिखाते हुए 2 चौके लगाए, लेकिन वे स्टोक्स द्वारा लपके गए शानदार कैच के जरिए पैवेलियन लौटे, सफल गेंदबाज थे क्रिस वोक्स। भारत अभी इन सदमों से उबर भी नहीं पाया था कि शिखर धवन (11) भी वोक्स की गेंद को स्टंप्स पर खेल बैठे। 25/3 की विषम स्थिति में युवराज को धोनी का साथ मिला और इन दोनों अनुभवी बल्लेबाजों ने टीम को संभाला।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com