-->

Breaking News

चुनाव प्रचार के लिए बाहुबली मुख्तार अंसारी को मिला पेरोल

एमपी ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल 
बाहुबली विधायक व मऊ सदर से बसपा प्रत्याशी मुख्‍तार अंसारी को दिल्ली की एक अदालत ने चुनाव में प्रचार करने के लिए आज पेरोल दे दिया। मऊ में मुख्तार अंसारी के प्रतिनिधि मुजाहिद ने बताया कि नई दिल्ली की सीबीआई अदालत ने 15 दिन का पेरोल दिया है। वे अब जल्द ही चुनाव प्रचार करेंगे। बता दें कि मुख्तार अंसारी पर कुल 13 आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं। इन मुकदमे में हत्या, मारपीट, हत्या के प्रयास सहित गैंगस्टर आदि के विभिन्न जनपदों के मुकदमे शामिल हैं। वहीं उनके बेटे अब्बास पर एक भी मुकदमा दर्ज नहीं है।

गौरतलब हो कि बसपा प्रत्याशी मुख्तार अंसारी, उनकी पत्नी और दोनों बेटे सभी करोड़ों के मालिक हैं। मुख्तार अंसारी के पास चल संपत्ति के नाम पर 575031 रुपये, उनकी पत्नी के नाम 8438735 रुपये, बेटे अब्बास के पास 41 लाख 76635, बेटे उमर के पास 136422 रुपया की संपत्ति है। वहीं अचल संपत्ति के नाम पर इनके पास दो करोड़ 43 लाख, पत्नी के पास 11 करोड़ 6230450, बेटे अब्बास के पास 4 करोड़ एवं दूसरे बेटे उमर के पास ढाई करोड़ की संपत्ति है। इनकी पत्नी के पास कर्ज भी है। घोसी विधानसभा के बसपा प्रत्याशी अब्बास अंसारी के पास 41 लाख 76635 रुपये एवं अचल संपत्ति के रूप में चार करोड़ की प्रापर्टी है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com