-->

Breaking News

रिश्वत लेते हुए कर्मचारी का वीडियो वायरल

सिगरौली । कलक्ट्रेट स्थित नकल शाखा मे पदस्थ कर्मचारी रामनरेश वैश्य का सुविधा शुल्क लिए जाने का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वादकारी को नकल देने के बाद कर्मचारी द्वारा रुपये लेना दिखाया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद कर्मचारियों में हड़कंप है। जिले मे भ्रष्टाचार की जडे़ सरकारी तंत्र में गहरी हैं। सरकार की तनख्वाह लेने के बाद भी कुछ कर्मचारी सुविधा शुल्क लेने से बाज नहीं आते। हाल ही कलक्ट्रेट स्थित नकल शाखा में पदस्थ कर्मचारी द्वारा  खसरा की नकल लेने आए एक युवा वादकारी से नकल के एवज मे  पाच सौ रूपये सुविधा शुल्क की मांग की। जब वादकारी ने उसे रुपये निकालकर दिए तब जाकर कहीं नकल की कॉपी बादकारी को मिल पाई। उक्त वीडियो में जो कर्मचारी रुपये देते दिखाया गया है उसका नाम रामनरेश बताया जा रहा है जो खंड लेखक के पद पर पदस्थ है। मगर वीडियो करीब एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक नकल शाखा कार्यालय के अलावा अन्य स्थानों पर भी सुविधा शुल्क के बिना काम नहीं होता। बहरहाल इस वीडियो के वायरल होने के बाद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। अब देखना दिलचस्प होगा इस घूसखोर कर्मचारी के ऊपर प्रशासन क्या कार्यवाही करता है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com