महंगाई के विरोध में साईकिल से विधानसभा पहुंचे जीतू पटवारी
भोपाल। महंगाई की मार झेल रही जनता पर सिलेंडर के बढ़े दाम ने रसौई का बजट बिगाड़ दिया है। जिसको लेकर कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी साईकिल पर सिलेंडर रखकर विधान सभा पहुंचे और सराकार द्वारा बढ़ाए गए दामों का जमकर विरोध किसा। उनके साथ यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी, विधायक सुरेंद्र बघेल, हरदीप सिंह और आरके दोगने भी उनके साथ मौजूद थे।
बजट पर नाराजगी जाहिर करते हुए विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि, यह बजट आम जनता के लिए नहीं है। इस बजट ने साफ कर दिया है कि भाजपा के लोग सिर्फ अपने बारे में सोच रहे हैं, उन्हें जनता की कोई चिंता नहीं है। आपको बता दें प्रदेश में सरकार देश में अन्य राज्यों से ज्यादा वेट पेट्रोल पर वसूलती है। लेकिन व्यापारियों को डीजल-पेट्रोल पर टैक्स रिलीफ की उम्मीद पूरी नहीं हुई। जीएसटी लागू होने की वजह से टैक्स रिलेक्सेशन की वैसे भी उम्मीद नहीं थी, लेकिन व्यापारी जीएसटी लागू होने से पहले तक डीजल व पेट्रोलियम पर टैक्स-रिलीफ चाहते थे।
प्रदेश में पेट्रोल और डीजल से वैट कम करने से वित्तमंत्री जयंत मलैया ने इनकार कर दिया। प्रदेश में पेट्रोल पर 31 प्रतिशत वैट और 4 रुपए एडिशनल टैक्स के रूप में वसूला जा रहा है। इसी तरह डीजल पर 27 प्रतिशत वैट और 1.50 रुपए एडिशनल टैक्स के लिया जा रहा है। राज्य कर के रूप में यह वसूली देश में सबसे ज्यादा है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com