नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने CM शिवराज और सरकार पर साधा निशाना
भोपाल : मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला| हाल ही में भाजपा सरकार के पंचमढ़ी में हुए विधायक प्रशिक्षण शिविर पर नेता प्रतिपक्ष ने निशाना साधते हुए कहा सीएम ने शिविर में विधायकों को पाठ पढ़ाया कि दुकान-मकान से दूर रहे| लोकायुक्त की नियुक्ति नहीं होने पर भी अजय सिंह ने सवाल खड़े किये| अजय सिंह के वक्तव्य पर विधान सभा में सत्ता पक्ष ने हंगामा कर दिया|
विकास दर 10 प्रतिशत के ऊपर है तो बच्चे कुपोषण से क्यों मर रहे है
अजय सिंह ने कुपोषण को लेकर भी सरकार पर सवालों की झड़ी लगा दी| उन्होंने पूछा जब यदि विकास दर 10 प्रतिशत के ऊपर है तो बच्चे कुपोषण से क्यों मर रहे है, जब विकास दर 10 प्रतिशत है तो मप्र का बच्चा भूखा क्यों सो रहा है, 10 साल में सबसे ज्यादा कुपोषण मप्र में फैला है, पोषण आहार की कुंजी किसके पास है| अकेले राजधानी भोपाल में 587 बच्चों की मौत कुपोषण से हुई है| नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने आगे प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों पर भी सरकार को घेरा और कहा कि बालिका अपराध में मप्र नंबर 5 में है, NCRB की रिपोर्ट में महिला अपराध में नंबर 1 पर है|
सिर्फ घोषणाओं में सीमित इन्वेस्टर्स मीट
अजय सिंह बोले किसी भी समस्या की बात हो आपकी सरकार कहती कुछ है और जमीनी हकीकत कुछ और है| इन्वेस्टर्स मीट में कितने mou हुए उनकी जमीनी हकीकत बताये, इन्वेस्टर्स मीट में विदेशी मेहमानों पर जमकर सरकारी खजाना लुटाया गया है| ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र ने 6000 करोड़ के निवेश का ऐलान किया था | अनंत कुमार ने गैस युनिट की घोषणा की थी| निर्मला सीतारमन ने इंदौर में बड़े प्रोजेक्ट का ऐलान किया था | सब सिर्फ घोषणा तक ही सीमित रहा| इन्वेस्टर्स मीट में सिर्फ घोषणाओं के लिए लोगो को बुलाया जाता है क्या | श्रम और रोजगार रिपोर्ट में खुलासा हुआ है मप्र में बेरोजगारी बड़ी है| जब इतनी इन्वेस्टर्स मीट हो रही है इतने उद्योग लग रहे है, सीएम जान लगा रहे है तो उद्योग के लिए फिर बेरोजगारी क्यों है|
भाजपा नेताओं के संरक्षण में चल रहा अवैध उत्खनन
प्रदेश में जोरो पर जारी अवैध रेत उत्खनन को लेकर भी नेता प्रतिपक्ष ने सरकार और सीएम शिवराज पर हमला बोला| अजय बोले एक तरह हर हर नर्मदे हो रहा है दूसरी तरफ नर्मदा को छलनी किया जा रहा है| मप्र में अवैध उत्खनन से सब काम चल रहा है, भाजपा के कुछ नेताओं के संरक्षण में रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है| प्रदेश में माइनिंग नियमों का पालन नहीं हो रहा है| हमें माँ नर्मदा की चिंता है| नर्मदा जी की पवित्रता को खंडित मत करो| एक दिन की अवैध कमाई को ही लगा दे तो होशंगाबाद का सेठानी घाट चकाचक हो जायेगा
व्यापम पर शिवराज को चिंता
प्रदेश के सबसे बड़े घोटाले व्यापम मामले में भी नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को घेरा| अजय बोले व्यापम ने एक युवा पीढ़ी बर्बाद कर दी है| सुप्रीम कोर्ट ने भी पटवारी से लेकर डॉक्टर तक की भर्ती में घोटाले की जानकारी मांगी है| में व्यापम के बारे में कुछ नहीं बोलना चाहता क्योकि उसके लिए मुख्यमंत्री खुद ही चिंतित है| उसके लिए की कैसे इससे बचा जाए| व्यापम मध्य प्रदेश पर एक काला धब्बा बन चुका है जिससे प्रदेश की छबि पूरे देश में खराब हुई है|
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने सरकार के एक मंत्री पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इनके इशारे पर भोपाल में सट्टे चल रहा है और अड़ीबाजी की जा रही है| भोपाल में सट्टा कौन चला रहा यह सब जानते हैं| लेकिन कोई कुछ नहीं कर रहा है| वहीं अजय सिंह बोले राज्यपाल के अभिभाषण में सिंहस्थ का जिक्र तक नहीं हुआ| यह शोध का विषय होना चाहिए कि आखिर सिंघस्थ का नाम क्यों नहीं आया| जबकि पिछले अभिभाषण में सिर्फ सिंहस्थ का जिक्र था |
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com