-->

Breaking News

IPS गौरव तिवारी की वापसी की मांग को लेकर दी भूख हड़ताल की चेतावनी

भोपाल। प्रदेश के सबसे चर्चित 500 करोड़ के कटनी हवाला कांड मामले की गूँज प्रदेश की राजधानी भोपाल से लेकर देश की राजधानी दिल्ली तक सुनाई दी थी। सड़कों पर बड़ा विरोध प्रदर्शन देखा गया। इसके बावजूद हवाला कांड की जांच कर रहे तत्कालीन एसपी गौरव तिवारी के तबादले को निरस्त नहीं किया गया। गौरव के ट्रांसफर को महीनों बाद भी उनके चाहने वाले उनकी वापसी चाहते हैं। इसी के चलते पिछले दिनों कटनी में आमरण अनशन कर चुके इंजीनियर राकेश पटेल ने एक बार फिर 9 मार्च को भोपाल में भूख हड़ताल की चेतावनी दी है। 


कटनी हवाला मामले की जांच से तत्कालीन एसपी गौरव तिवारी के ट्रांसफर से नाराज राकेश पटेल ने मुख्य सचिव बीपी सिंह को पत्र लिखा है। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि मैं एक समाजसेवी हूं व बच्चों को कोचिंग पढ़ाता हूं। कटनी हवाला कांड के मुख्य आरोपी राज्य मंत्री संजय पाठक को मप्र सरकार बचा रही है। मेरा निवेदन है कि जनता की भावनाओं के समझते हुए मंत्री पाठक के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। इतना ही नहीं पटेल ने पत्र में यह भी लिखा है कि, एसपी तिवारी को वापस कटनी में पदस्थ कर दिया जाना चाहिए। ताकि, जनता का लोकतंत्र पर विश्वास बना रहे। अगर ऐसा नहीं हुआ तो वो  9 मार्च को भोपाल में भूख हड़ताल करेंगे। 

आपको बता दें कि पिछले दिनों जब प्रदेश भर में आईपीएस गौरव के तबादले का विरोध किया जा रहा था तब भी इंदौर निवासी राकेश पटेल ने कटनी के सुभाष चौक पर आमरण अनशन का ऐलान किया था। हालांकि अनशन पर बैठने से पहले ही उन्हें पकड़कर थाने में बैठा लिया गया था। बाद में उसे जेल भेज दिया गया था।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com