-->

Breaking News

CM शिवराज ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां दिए जवाब

भोपाल। मध्यप्रदेश विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर जमकर हमला बोला और व्यापमं, अवैध उत्खनन, कुपोषण और अपराध को लेकर तीखे सवाल किए। जिसके जवाब देने के लिए सीएम खड़े हुए और विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। और ​हंगामे के बीच में सवाल जवाब का दौर चलता रहा।

अवैध उत्खनन पर सीएम का जवाब

नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह द्वारा शिवराज सरकार से अबतक का हिसाब मांगा गया। जिसके जवाब में सीएम ने भी तल्ख लहजे में कहा मैं 13 साल का हिसाब जनता को दूंगा बजट का आकार 8 गुना बढ़ा है। कांग्रेस की सरकार ओवर ड्राफ्ट थी लेकिन मेरी सरकार एक भी दिन ओवर ड्राफ्ट नहीं हुई। सीएम सदन में बोले इस वर्ष मप्र की कृषि विकास दर 20% से नीचे नहीं रहेगी। मैं कहता हूँ शिवराज पर सवाल उठाओ लेकिन नर्मदा सेवा यात्रा पर तो सोच समझ कर बोलो। असल में कांग्रेस नताओं द्वारा सीएम पर आरोप लगाते हुए कहा गया था कि नर्मदा यात्रा रेत उत्खनन करने के लिए निकाली जा रही है। इस मुददे को लेकर मुख्यमंत्री ने सदन में कहा मुझे रेत का सर्वेयर बना दिया है। नर्मदा हमको जल और अन्न देती है। परिवार का कोई सदस्य गलत काम करेगा तो उसको कानून के दायरे में ही सजा दी जाएगी। किसी को छोडा नहीं जायेगा। शिवराज सिंह राजधर्म का पालन करेगा।

...तो राजनीति से ले लूंगा सन्यास

आईएसआई मुददे को लेकर सीएम ने विपक्ष को जवाब देते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता जो करते हैं अपने नाम से करते हैं उनके द्वारा किए गए व्यक्तिगत कामों को पार्टी से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि धार जिले में डकैतों का समर्थन करने में जिनको शर्म नहीं आती वह मुझसे बात कर रहे हैं। व्यापमं के मुददो को लेकर सरकार पर निशाना साधने वाले विपक्ष के नेताओं को सीएम ने जमकर बातें सुनाई। उन्होंने कहा मेने गड़बड़ी पकड़ी अगर यह अपराध है तो मैं अपराधी हूँ। एक शहर का भर्ती में नाम होने का आरोप लगाने वाले अगर आरोप सिध्द करते तो राजनीति से संयास ले लूंगा। उन्होंने शिक्षा के बारे में बताते हुए कहा 1 अप्रेल से मुख्यमंत्री मेधावी योजना शुरू हो रही है। जिसका लाभी प्रदेश के ​हर गरीब के बच्चों को मिलेगा।

सबको मिलेगा अपना घर

सीएम ने सदन में कहा आजादी के 70 साल बाद भी गरीबों को रहने के आवास नहीं है इसलिए हमारी सरकार प्रयास कर रही है प्रदेशवासी अपने खुदके आवास में रहें। इसी सत्र में हम एक कानून बना रहे है कि सभी गरीबों को मकान देंगे।

आनदं मंत्रालय के जरिये हम तनाव से दूर हो सकते हैं

प्रदेश की जनता के चेहरे मुस्कुराते रहें। जिंदगी बोझ नहीं, वरदान लगे” इसके लिए प्रदेश में आनंद मंत्रालय का गठन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश की जनता प्रसन्न और आननंदित होगी तो हमारा प्रदेश देश का ही नहीं विश्व की सबसे खुशहाल प्रदेश होगा। प्रदेश का किसान वर्ग जो समाज का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। उसे आनंद मिलता है उसकी अच्छी फसल से और अच्छी फसल के लिए महत्वपूर्ण है अच्छी खाद, कीटनाशक, सिंचाई के साधन। इन सभी साधनों के अलावा भी एक महत्वपूर्ण चीज़ है वो है फसलों का सही दाम। अतः प्रदेश के किसान वर्ग के लिए आंनद मंत्रालय तो वो है जो उनके हित के लिए कदम उठाये जिससे उनको फसल की अच्छी उपज में मदद मिले और उनकी फसल का सही मूल्य उन्हें मिले। 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com