प्रदेश कार्य समिति बैठक का पहला सत्र जारी, 3 बजे हो सकती है प्रेसवार्ता
धार । भाजपा प्रदेश कार्य समिति बैठक का शुभारम्भ मुख्यमंत्री, केन्द्रीय मंत्री सहित वरिष्ठ भाजपा नेताओं द्वारा दिप प्रज्वलीत कर किया गया। जिसके बाद कार्य समिति बैठक का पहल सत्र प्रारंभ हो चुका है। जो 3 बजे बजे तक चलेगा। बैठक में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी पहुंच चुके है। शुभारंम्भ के दौरान उद्बोधन देते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंदकुमारसिंह चौहान ने भाजपा द्वारा चलाई जा रही गरीब कल्याण योजनाओं के बारे में बताया।
वहीं नंदकुमारसिंह चौहान ने कहा की उपचुनाव के दौरान अटेर विधानसभा चुनाव में हमे बहुत कम वोटो से पराजित मिली है। जहां हम आगामी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर लेंगे। प्रदेश कार्य समिति बैठक कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह में हो रही है। जहां पार्टी के सभी नेता कई मद्दो पर चर्चा करेंगे। बैठक शुभारंभ के बाद मिडिया कर्मीयों को सभागृह से बाहर कर दिया गया है।
बताया जा रहा है की पहला सत्र 3 बजे तक चलेगा जिसके बाद प्रेसवार्ता होगी। प्रेसवार्ता कौन लेगा यह अभी तय नही हुआ है। सुत्रों की माने तो बैठक के पहले सत्र में अटेर विधानसभा चुनाव के पराजय पर मंथन होगा। बैठक में कई प्रदेश के कई मंत्री मौजूद है। वहीं केन्द्रीय मंत्री, वरिष्ठ भाजपा नेता सहित अपेक्षित पदाधिकारी बैठक में उपस्थित है। इधर बैठक स्थल के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com