अक्षय-तापसी की की फिल्म "नाम शबाना" पाकिस्तान में बैन
नई दिल्ली। पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने अक्षय कुमार और तापसी पन्नू स्टारर 'नाम शबाना' पर बैन लगा दिया है। पाक सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कुछ सीन्स को लेकर आपत्ति जताई है। बता दें कि, 'नाम शबाना' साल 2015 में आई फिल्म बेबी का प्रीक्वल है।
हालांकि इससे पहले पाक सेंसर बोर्ड ने फिल्म को रिलीज करने की अनुमति दी थी। लेकिन बाद में पाक अधिकारियों ने फिल्म देखी तो उन्हे लगा कि ये आतंकवाद पर आधारित फिल्म है जो कि पाकिस्तान की छवि पर गलत असर डाल सकती है।
वैसे बॉलीवुड फिल्मों का पाक में बैन होना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले 'नीरजा' और 'दंगल' व कई अन्य फिल्मों को भी वहां बैन किया जा चुका है। यह फिल्म 31 मार्च को पाकिस्तान में प्रदर्शित की गई थी। इस फिल्म में तापसी पन्नू और मनोज वाजपेयी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com