-->

47 वां लोक व्याख्यान, प्रोफेसर ज्ञान वर्धन पाठक होंगे मुख्य वक्ता

भोपाल : भारत को आज़ाद हुए 70 साल हो चुके हैं लेकिन अभी भी हम औपनिवेशिक मानसिकता से ग्रस्त हैं । अपने आप को गुलामी की इस मानसिकता से बाहर निकालने की वजाय हम जीवन के हर क्षेत्र में उस मानसिकता को अपनाते जा रहे हैं । यही कारण है कि हम जैसे जैसे आगे बढ़ते जा रहे हैं भावना का शिकार होते जा रहे हैं और पराजित कौम में तब्दील होते जा रहे हैं । 

आज से 250 साल पहले जब अंग्रेज़ भारत आए थे तब भारत दुनिया का एक पूर्ण विकसित सभ्यता थी जिसमें जीवन जीने के हमारे अपने तरीके थे । अपनी भाषा थी , अपनी वेषभूषा थी , अपने त्योहार थे , अपने रीति रिवाज थे और अपना खान पान था , जिस पर हम सबको बड़ा गर्व था । 

अंग्रेजों ने यहाँ आकार इन सब चीजों पर हमला किया , हमारी जीवनशैली को नीचा दिखाकर उसकी जगह अपनी जीवनशैली को बढ़ावा दिया ताकि अंग्रेज़ हमसे बेहतर कौम दिखे और हम उन जैसा बनने के लिए उनकी तरह रहना , खाना और पहनना शुरू कर दें । 

इस काम के लिए उन्होने हमारी सोच पर हमला किया और हमारे मन में औपनिवेशिक मानसिकता विकसित कर दी । जो आज़ादी के बाद भी हमारे मन मस्तिष्क पर छाई हुई है । आज भी हम बस अंग्रेजों जैसा बनने की कोशिश करने में लगे हैं । हमें अपनी सभी रीति रिवाज व परम्पराएँ दक़ियानूसी लगतीं हैं और पश्चिमी परम्पराएँ बहुत प्रोग्रेसिव लगती हैं 

एक राष्ट्र और समाज के रूप में भारत के विकास में बाधक बन रही इस मानसिकता को समझने और उससे बाहर निकालने के तरीके समझने के लिए इस रविवार स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी में एक लोक व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है । 

प्रज्ञा प्रवाह के सहयोग से आयोजित यह व्यख्यान लाइब्रेरी का 47 वां मासिक लोक व्याख्यान है । 

कार्यक्रम का विवरण इस प्रकार है :- 

कार्यक्रम - लोक व्याख्यान 
विषय - औपनिवेशिक मानसिकता से भारतीय मानस की मुक्ति 
दिनांक - 9 अप्रैल 2017 रविवार 
समय - सायं - 7 बजे 
स्थान - स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी भोपाल 

वक्ता - प्रोफेसर ज्ञान वर्धन पाठक (एक्सीलेंस कॉलेज के राजनीति शास्त्र विभाग के रिटायर्ड प्रोफेसर )

प्रवेश - निःशुल्क एवं सबके लिए ओपन । 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com